रायगढ़। (वायरलेस न्यूज)शहर के नटवर स्कूल परिसर में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अग्रसेन महोत्सव की साज-सज्जा हेतु प्रांगण को गुब्बारे से सजाया जा रहा था। गुब्बारे में हवा भरने के दौरान अचानक हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से दो व्यक्ति जख्मी हो गए हैं जिसमें एक का पांव शरीर से अलग हो गया तो दूसरे को भी काफी चोट लगी है। दोनों घायलों को मेडिकल अस्पताल भेजा गया है रायगढ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


मिली जानकारी के अनुसार अग्रसेन जयंती के अवसर पर नटवर स्कूल परिसर में अग्रसेन महोत्सव की तैयारीयां की जा रही थी। आयोजन स्थल को गुब्बारों से सजाने के लिए सुशील पटेल निवासी बेहरापाली और सुरेश चौहान निवासी छूईपाली को काम दिया गया था। दोनों युवा गुब्बारों में गैस भरकर नटवर स्कूल प्रांगण को सजाने की तैयारी में जुटे हुए थे कि अचानक करीब 2:30 बजे जोरदार धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे में सुशील पटेल बुरी तरह घायल हो गया । उसका एक पैर से शरीर से अलग होकर छिटकर दूर जा गिरा। वहीं सुरेश चौहान को भी काफी चोट लगी है। हाइड्रोजन गैस सिलेंडर विस्फोट की धमाकेदार आवाज सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई आसपास के लोग भी धमाके की जगह नटवर स्कूल पहुँचने लगे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का जमावड़ा लगने लगा घटनास्थल नटवर स्कूल प्रांगण में लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गयी। घटना के बाद तत्काल कोतवाली पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए पुलिस और आयोजन समिति के लोग एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
महाराजा अग्रसेन आयोजन समिति पीड़ित पांच लाख की देगी सहायता
अग्रसेन आयोजन समिति के प्रभारी सुनील लेन्ध्रा ने दुर्घटना पर गहन दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अग्रसेन आयोजन समिति पीड़ित को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देगी और साथ ही घटना के मद्देनजर आज आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम स्थगित किए जाने की बात कही है।

नटवर स्कूल में बम जैसे धमाके के साथ लोगो में मचा हड़कंप गुब्बारा फूलाने के दौरान हाइड्रोजन सिलेंडर फटा एक का पांव शरीर से हुआ अलग तो दूसरा घायल