आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड, आरोपी जेल वारंट पर जेल दाखिल….

*रायगढ़* । कल दिनांक 18.09.2022 को जशपुर जिले की युवती द्वारा रायगढ़ दीनदयाल कालोनी वार्ड नंबर 6 में रहने वाले विकाश मिंज ( 30 वर्ष) द्वारा शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण किये जाने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । युवती के आवेदन पर थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध के तत्काल बाद आरोपी युवक के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज विधिवत मेडिकल आदि की औपचारिकताएं पूर्ण कर गिरफ्तारी सुमार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । घटना के संबंध में पीड़ित युवती महिला उप निरीक्षक मान कुंवर को बताई कि वर्तमान में बिलासपुर में रहकर पढाई कर रही है । अक्टूबर 2021 में फेसबुक के माध्यम से रायगढ़ के विकाश मिंज से परिचय हुआ दोनों फेसबुक मैसेंजर में एक दूसरे से चैट करते थे, उसके बाद मोबाइल पर भी बातचीत करने लगे । विकास पसंद करता हूं, शादी करूंगा बोला था । जनवरी 2022 में विकाश रायगढ़ बुलाया उसके बातों पर आकर दिनांक 10/01/2022 को उससे मिलने गई, विकास अपने दोस्त के किराये के मकान में ले जाकर शादी कर पत्नी बनाकर रखने का विश्वास दिलाकर शारीरिक संबंध बनाया और एक सप्ताह तक किराये मकान में रखा । युवती बताई कि विकास मिंज को मालूम था कि उसके बैंक खाते में लगभग 8 लाख रूपये है। इस बात की जानकारी होने पर वह कहने लगा कि पहले दोनो जमीन खरीद लेते है जिस पर शादी के बाद मकान बनाकर साथ रहेंगे । उसके आश्वासन पर कई किश्तों में करीब 6 लाख रूपये दी पर वह कहीं पर कोई जमीन नहीं खरीदा और रिस्तेदारों से भी रकम की आवश्यकता है कहकर करीब ढाई लाख रूपये ले लिया है । विकास मिंज को शादी करने के लिए कहने पर उसके द्वारा अब शादी करने से साफ इंकार किया जा रहा है । तब उसके घर जाकर उसके माता पिता से मिलकर पूरी बात बताई, तो वे लोग उल्टे बदनाम करने की धमकी दिये । युवती के आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 506 IPC का अपराध दर्ज कर तत्काल आरोपी विकास मिंज के घर दबिश देकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां जेल वारंट पर *आरोपी विकाश मिंज आ. इग्नास्युश मिंज 30 साल दीनदयाल कालोनी वार्ड नंबर 6, थाना कोतवाली रायगढ़* को जेल दाखिल किया गया है ।