समाज ने एक स्वर में कहा मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे गांधीगिरी- सत्याग्रह।

दक्षिण विधानसभा में धूमधाम से उत्कल समाज ने मनाया नुआखाई मिलन समारोह।

रायपुर, छत्तीसगढ़, (वायरलेस न्यूज) 25 सितंबर 2022 । उत्कल समुदाय की केंद्रीय संस्था उत्कल विकास मंच के महामंत्री गोपाल बाघ ने बताया उत्कल समाज का महापर्व नुआखाई के पावन अवसर पर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वल्लभ नगर कंधकूट सभा भवन में धूमधाम से नुआखाई मिलन समारोह मनाया गया जिसमें आदर्श नगर, दुर्गा नगर, न्यू राजेन्द्र नगर,गुरुमुख सिंह नगर सहित दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों उत्कल समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में सामाजिक बंधुओं ने सामूहिक रूप से नवान्न प्रसाद ग्रहण किया और देश, प्रदेश और समाज की सुख समृद्धि खुशहाली की कमाना की। इस अवसर पर विशेष रूप से क्षेत्र में लगभग 40 वर्ष से निवास करने वाले समाज के लोगों ने प्रमुखता से आवासीय पट्टा और जाति प्रमाण पत्र की मांग उठाई। समाज ने यह भी निर्णय लिया यदि सरकार उचित समय में समाज की बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा नहीं करती है तो समाज को मजबूर होकर गांधीगिरी करते हुए सत्याग्रह करना पड़ेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ नेता आनंद तांडीया ने कहा नुआखाई हमारे पूर्वजों द्वारा विरासत में दी गई एक पूंजी है जो हम सभी को एक मंच में लाकर एकजुट कर रहा है और समाज तेजी से संगठित हो रहा है।

इस अवसर पर नुआखाई अमृत महोत्सव 2022 के अध्यक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक नेता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा जो समाज संगठित होता है उसे उसका अधिकार मिलता है, मांगने से भीख और छीनने से अधिकार मिलता है। मौजूदा सरकार ने प्रमुखता से शहर में रहने वाले गरीब झुग्गी वासियों को पट्टा देने और जाति प्रमाण पत्र देने का वादा किया था। आज सरकार बने 4 साल पूरे होने वाले है, गरीब झुग्गीवासी सरकार की मुंह ताक रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है यदि समय रहते समाज की उक्त मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो समाज लोकतांत्रिक तरीके से गांधीगिरी करते हुए सत्याग्रह करेगी। सामाजिक नेता प्रकाश छुरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा सामाजिक लड़ाई के लिए हम सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ आना होगा हमारे लिए पार्टी बाद में समाज पहले है। नुआखाई अमृत महोत्सव 2022 प्रभारी युवा नेता आशीष तांडी ने कहा समाज के अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए यदि समाज के युवाओं को लाठी खाकर जेल भी जाना पड़ा तो उसके लिए हम युवा तैयार हैं। कार्यक्रम प्रभारी सत्यानंद तांडी ने नुआखाई और कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी सामाजिक बंधुओं को ऐसे ही एकता और भाईचारा के साथ हमेशा एकजुट होकर आगे आकर समाज हित में काम करना पड़ेगा तभी जाकर हमें हमारा हक अधिकार मिलेगा और हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री आनंद तांडीया, भगवानू नायक, गोपाल बाघ, बालेश्वर सोना बबलू बाघ, प्रकाश छुरा, बैकुंठ सोना आशीष तांडी, रोहित तांडी,महेश विभार, आनंद सेनापति, अर्जुन छत्रिया सहित बडी संख्या समाज के लोग उपस्थित थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries