हिंदी साहित्य भारती की प्रांतीय बैठक सम्पन्न

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) हिंदी साहित्य भारती छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रांतीय बैठक बिलासपुर में संपन्न हुआ । बैठक मे मुख्य अतिथि के रुप मे हिंदी साहित्य भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री बलदाऊ राम साहू, दुर्ग विशिष्ट अतिथि मार्गदर्शक मंडल के सदस्य आर.एस.सिंह रायपुर और अध्यक्षता विजय तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष बिलासपुर ने की । प्रदेश महामंत्री डॉ .सुनीता मिश्रा ने ध्येय गीत से बैठक को आरंभ किया ।ततपश्चात अतिथियों का आत्मीय सम्मान किया गया । आत्मीय स्वागत के उपरांत बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई।


अध्यक्ष बल्दाऊ राम साहू ने विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों की निष्क्रियता पर चिंता व्यक्त की और जिला इकाइयों के पुनर्गठन का निर्देश दिया । उन्होनें प्रदेश स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश भी दिए। बैठक में प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन बिलासपुर में किये जाने का प्रस्ताव भी पेश किया गया, जिसे निकट भविष्य में, सर्वसम्मति से योजनाबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने का निर्णय लिया जाएगा । बैठक मे महामंत्री डॉ .सुनीता मिश्रा ने कविता की कार्यशाला रखने संबंधी सुझाव भी दिया जिससे लेखन के स्तर मे सुधार आए ।
बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश महामंत्री डा सुनीता मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय तिवारी, प्रदेश मंत्री श्री शैलेन्द्र गुप्ता, प्रदेश संयुक्त सचिव श्री मयंक मणि दुबे उपस्थित रहे. जिले का प्रतिनिधित्व जिला इकाई के संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार श्री बुधराम यादव जी एवं श्रीमती सुषमा पाठक ने किया।
उल्लेखनीय है कि हिंदी साहित्य भारती केंद्रीय ( अंतर्राष्ट्रीय ) कार्यसमिति की बैठक दिनांक 27-28/08/2022 झांसी, उत्तरप्रदेश में संपन्न हुई थी. जिसमें डॉ सुनीता मिश्रा जी ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था. जहां अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री उ. प्र . डॉ रवींद्र शुक्ल और पूर्व राज्यपाल महामहिम शेखर दत्त जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के कार्यों की सराहना की थी. आज की बैठक केंद्रीय बैठक की अगली कड़ी थी | बैठक के दूसरे सत्र मे काव्य गोष्ठी रखी गई ।जिसमे हिंदी साहित्य भारती परिवार के साथ साथ छंदशाला के कवियों ने सहभागिता दर्ज की ।अंत मे कल्याण मंत्र का पाठ कर समापन हुआ ।