छत्तीसगढ़ में बीस जिलों के भाजपा अध्यक्ष बदले जाने की तैयारी पूरी, घोषणा दीपावली से पूर्व , बिलासपुर में चौकाने वाले चेहरे होंगे
रायपुर (वायरलेस न्यूज) छत्तीसगढ़ भाजपा मिशन 2023 में जीत के लिए जुटी भाजपा हर तरह के फेरबदल करने में लगी हुई है,इस बार ये फेरबदल दीपावली से पहले बड़े पैमाने पर 20 जिला भाजपा अध्यक्ष बदले जाने के स्पष्ट संकेत मिल रहे है ,कुछ दिन पहले ही इस तरह के संकेत गंगरेल के चिंतन शिविर में ही तय किया गया था। इसमें रायपुर,बिलासपुर,मुंगेली, सक्ति और रायगढ़ भी प्रभावित होने है।
आर एस एस ने छत्तीसगढ़ में
तीन बार सभी जिलों में सर्वे करा चुकी है ,सर्वे में कार्यक्रताओं ने जिला अध्यक्षों के व्यवहार ठीक नही होने की शिकायत की गई थी।
छत्तीसगढ़ की रीढ़ रायपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष बदले जाएंगे यहां से ही दमदार अध्यक्ष तय किए जाएंगे, सबसे प्रबल दावेदार के रूप में संजय श्रीवास्तव का नाम ऊपर है,इसके अतिरिक्त जयंती भाई पटेल और प्रफुल्ल विश्वकर्मा का नाम भी चल रहे हैं। रायपुर भाजपा में तालमेल की दृष्टि से संजय श्रीवास्तव का ही नाम तय है।
बिलासपुर में भी जिला भाजपा अध्यक्ष बदले जा रहे हैं और इस बार यहां सबसे चौकाने वाले नाम सामने आएंगे। वैसे जो नाम अभी सामने आ रहे हैं वह व्यवहारिक, सांगठनिक क्षमता के तौर पर कुशल बताया जा रहा है।
जांजगीर जिला का सरकार ने विभाजन कर दिया है और यहां सक्ति को अलग जिला घोषित किया गया है इसलिए भी बदलना तय है और नए जिला सक्ति में भी जिला अध्यक्ष की। नई नियुक्ति होनी है। वर्तमान जांजगीर जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रा जो की नए सक्ति जिला से ताल्लुकात रखते हैं इसलिए अब जांजगीर में नए जिला अध्यक्ष का बदला जाना तय है यहां पर जिन भाजपा नेताओं का नाम आ रहा है उनमें से कुछ नाम इस प्रकार है,गुलाब सिंह चंदेल(पामगढ़),प्रदीप नामदेव,विवेक गोपाला और दिनेश सिंह पूर्व विधायक प्रत्याशी का है। वैसे विवेक गोपाला प्रमुख दावेदार है। इसी प्रकार नए जिला सक्ति में दो प्रमुख नाम डा खिलावन साहू पूर्व विधायक प्रत्याशी और वर्तमान जांजगीर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रा का ही नाम है ।
अब रहा बिलासपुर के पड़ोस का जिला मुंगेली का तो यहां भी जिला अध्यक्ष बदले जा रहे है अब देखना है की लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू या फिर सुनील पाठक में से किसे जिला अध्यक्ष बनाते हैं।
वहीं रायगढ़ में वर्तमान जिला अध्यक्ष उमेश अग्रलाल को भी बदला जाना तय है क्योंकि कुछ समय पहले विवादों में रहे है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप