वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 2015 बैच के IFS मनीष कश्यप को विभाग ने दिवाली से पहले बहाली का तोहफा दिया है। उनका निलंबन खत्म कर दिया गया है।

रायपुर (वायरलेस न्यूज) सीएम भूपेश बघेल 6 मई को सूरजपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में थे, तभी आवर्ती चराई योजना में अनियमितता की शिकायत मिली थी। मनीष तब सूरजपुर के डीएफओ थे। सीएम ने डीएफओ और रेंजर को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। हालांकि, बाद में यह जानकारी सामने आई कि कश्यप की पोस्टिंग से पहले अनियमितता हुई थी। कश्यप को जो आरोप पत्र जारी किया गया था, उसके जवाब से संतुष्ट होने और पीसीसीएफ के अभिमत के आधार पर बहाल करने का निर्णय लिया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief