धनतेरस के दिन दीप प्रज्वलित कर भगवान कुबेर को प्रसन्न करें ,,संत लाल साई

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाठा के संत लाल साई जी ने सभी लोगों से साध संगत से भक्तों से कहा है कि

धनतेरस के दिन सरसो के तेल से 13 दीपक जलाने से धन की बरकत होगी वह शुभ होता है और किसी भी मिठाई के डब्बे पर अगर भगवान का फोटो लगा हो तो उस डब्बे को कचरे में न फेंके बल्कि तलाब में नदी में प्रवाहित कर दें किसी भी बम में लक्ष्मी माता जी का गणेश जी का फोटो हो तो उसे न जलाएं और ना ही खरीदे भगवान का फोटो लगा बम
फोड़ेने से आपने ही
भगवानों का अपमान होगा अगर एसा करेंगे तो
और पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी संस्कृति को बढ़ाने के लिए जरूरी है कि हम मिट्टी के दीपक खरीदें मां लक्ष्मी जी की जो मूर्ति है वह भी मिट्टी की बनी हो इससे जो हमारे कुमार भाई लोग हैं उनको भी काम मिलेगा रोजगार मिलेगा पर्यावरण की भी रक्षा होगी वह हम अपनी संस्कृति से भी जुड़े रहेंगे इसलिए कोई भी तीज त्यौहार आता है तो जितना हो सके मिट्टी से बने हुई मूर्तियां व अन्य सामान खरीदें उनका उपयोग करें
इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें इस त्योहार को हर्षो उल्लास के साथ खुशी के साथ प्यार के साथ मनाएं अपने बड़ों का आशीर्वाद लें छोटों को प्यार दे और जो आपके आसपास गरीब वर्ग के लोग हो उन्हें दीप दान करें दीप दान महादान एक दीप दान करने से आप एक घर में रोशनी ला रहे हैं उसके घर में भी वह उसके जीवन में भी दीपों का दान बहुत महत्वपूर्ण होता है और
हो सके तो उनके साथ भी दिवाली मनाए उन्हें भी अपनी खुशियों में शामिल करें गोवर्धन पूजा के दिन गौ माता को हलवा मिष्ठान खिलाएं उसकी पूजा करें क्योंकि पुराणों में कहा जाता है गौमाता में 33 प्रकार के देवी देवता वास करते हैं इसीलिए गौ माता की भी पूजा करें यह दिवाली आप सभी के लिए खुशी शांति लाए घर में दुकान में आपके हमेशा लक्ष्मी वास करें धन की बढ़ोतरी हो धंधे में बरकत हो आप सभी को धनतेरस और दिवाली की करोड़ों बधाइयां बधाइयां

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries