रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ ) एसपी रायगढ़ संतोष सिंह द्वारा अवैध कबाड़ और बहुमूल्यु खनिजों के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशों पर थाना प्रभारियों द्वारा मुखबिर तैनात कर कार्यवाही की जा रही है । गत दिनों पूंजीपथरा पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ लोड़ वाहन पर कार्यवाही की गई थी।

थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक एल.पी. पटेल द्वारा क्षेत्र में कोयला एवं रेत की अवैध परिवहन को रोकने अपने स्टाफ एवं मुखबिरों को निगाह रखने निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 26.01.2021 को रात्रि गस्त दौरान थाना प्रभारी को सूचना मिली कि चिंगारी की ओर से नकटामार की ओर अवैध रूप से कोयला, रेत लाल कलर के ट्रेक्टर में लोड़कर लाया जा रहा है । सूचना पर हमराह स्टाफ आरक्षक धर्नुजय बेहरा, राजू तिग्गा के हमराह, गवाहों को साथ लेकर *ग्राम नकटामार घाट के पास* गये , कुछ देर इंतजार करने के बाद चिंगारी की ओर से एक *लाल रंग की महेन्द्रा ट्रेक्टर CG 13 A- 7704* आया जिसके ट्राली में *कोयला करीब 03 टन (कीमती 12,000)* लोड़ था पर ट्रेक्टर का चालक कोयला के ऊपर भ्रमित करने व अवैध कोयले को छिपाने के उद्देश्य से रेत डाला हुआ था जिस पर थाना प्रभारी की नजर गई और चालक से कोयला परिवहन करने के संबंध में कड़ी पूछताछ किये । ट्रेक्टर का चालक *भुनेश्वर पिता कुलतू राम सिदार उम्र 30 वर्ष साकिन चिंगारी थाना लैलूंगा* अवैध रूप से कोयला उत्खन्न कर चोरी किया गया था, जिस पर आरोपी की *ट्रेक्टर CG 13 A- 7704 मय कोयला कीमती 6,12,000 रूपये* जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1+4) CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief