लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा राष्ट्रीय एकता शपथ सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन आयोजन
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज 31 अक्टूबर, 2022) स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात पूरे भारत वर्ष के एकीकरण में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अतुलनीय है। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् एक नये राष्ट्र का जन्म हुआ था,
जिसे अपनी एकता की सुरक्षा की चुनौती को अद्भुत कौशल के साथ, सरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरे दृढ़ निश्चय के साथ क्रियान्वित किया एवं एकीकृत भारत के नव निर्माता बनें । उनके दृढ़ निश्चय एवं दूरदर्शिता के कारण ही भारत में रियासतों के विलय को मूर्त रुप दिया जा सका । भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण समय पर सरदार पटेल की भूमिका एवं योगदान को स्मरण करने हेतु आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 को सरदार पटेल की जयंती के रुप में उनकी बहुमुल्य
विरासत को सहेजने के उद्देश्य से इस दिन को देश ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है । इसी कड़ी में आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 को को सर्व प्रथम ज़ोनल सेक्रों अध्यक्षा श्रीमती वनिता जैन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार के द्वारा नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ग्राउंड में रेल सुरक्षा बल के द्वारा विशेष परेड का आयोजन किया गया, जिसमें दक्षिण
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार के द्वारा रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेन्स, स्काउट एवं गाईड के द्वारा तैयार किये गये आकर्षक परेड का निरीक्षण किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के अवसर पर अपने भाषण में कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है । यह दिन हम राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते है । देश की एकता व अखंडता बनाए रखने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है । आजादी के समय हमारा देश 550 से भी अधिक छोटी छोटी रियासतों में बंटा था । स्वतंत्रता प्राप्ति पश्चात इन देशरियासतों को आज़ाद भारत में मिलाना कठिन चुनौती थी, लेकिन अपनी देशभक्ति की भावना, मजबूत इरादे और प्रतिबद्धता के बल पर सरदार पटेल ने इस कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम दिया, जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरूष भी कहा जाता है ।
राष्ट्रीय एकता की दिशा में सरदार पटेल का यह महत्वपूर्ण कार्य हम सभी के लिए प्रेरणादायी है । देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल के योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए केवडियामें विश्व की सबसे ऊंची लौह प्रतिमा “Statue Of Unity” का निर्माण किया गया है । जन-जन के मन में एकता के अटूट बंधन की भावना को बनाए रखने के लिए भारतीय रेल सतत प्रयासरत है और राष्ट्रीय एकता का एक अनूठा उदाहरण है । राष्ट्रीय एकता वास्तव में हम सबका मिलजुलकर रहना और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना है । भारत को उत्तर से दक्षिण तक तथा पूर्व से पश्चिम तक जोड़ने का अद्वितीय कार्य भारतीय रेल कई दशकों से करती आ रही है ।रास्तों को मंजिलों से मिलाने का काम हमारी रेल बखूबी निभा रही है । इस पर हम सबको गर्व है । इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है । इनमें राष्ट्रीय एकता हेतु शपथ,RunForUnity, मुख्य स्टेशनों पर सरदार पटेल के जीवनकाल पर प्रदर्शनी,02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता पर विशेष अभियान 2.0 तथा सतर्कता सप्ताह मुख्य है । राष्ट्र हित में हमें मिलजुलकर अपने कार्य करते रहना होगा, भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को यह हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस अवसर पर महाप्रबंधक आलोक कुमार के द्रारा राष्ट्रीय एकता की शपथ सभी अधिकरियों एवं कर्मचारियो की दिलाई गयी । रेलवे सुरक्षा बल सिविल डिफेंस एवं एनसीसी के कैडेटों द्वारा महाप्रबंधक को सलामी दी गई तत्पश्चात महाप्रबंधक ने परेड का निरीक्षण किया । आरपीएफ के जवानों द्वारा मोटरसाइकिल शो, राइफल मुस्केटरी, नुकड़ नाटक, देश भक्ति गीत का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष