________________________
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ ) गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय फजल बाड़ा जूना बिलासपुर में स्थित आंगनबाड़ी स्कूल मैं आन बान और शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया !इस अवसर पर अखिल वैश्विक क्षत्रिय
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह बैंस ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय झंडे का वंदन कर ध्वजारोहण किया। उन्होंने अपने मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में कहा कि आज ही के दिन सन 1950 ईस्वी 26 जनवरी को हमारा देश पूर्ण गण तंत्र के रूप में विश्व के सामने आया था। और आज सत्तर वर्षों से अधिक बीत जाने के बाद हमारा यह देश भारतवर्ष मजबूत और वैश्विक शक्ति के रूप में प्रमुख स्थान रखता है ।हम भारतीयों का कद भी अन्य विकसित राष्ट्र के लोगों से कम नहीं है। भारत और भारतीय लोगों की विश्व में एक अलग पहचान बन चुकी है। अब दुनिया भी भारत को सलाम करती है ।हमारा गण और तंत्र अब बहुत मजबूत हो चुका है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गायन व कविता का पाठ किया।म अंत में सभी उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरित किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन आंगनबाड़ी स्कूल शिक्षिका सुनीता सिंह ने किया।इस अवसर पर स्कूल के बच्चों सहित गणमान्य नागरिक बंटी प्रकाश परिहार रामबाबू सोनी सुरेखा सोनी राज सोनी संतोष यादव वसीम खान संध्या सोनी अभिषेक विश्वकर्मा संतोष यादव राहुल नीलेश यादव शुभांगी रानू शालू रिया यादव मौली खुशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
______०_______
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.12नुवाखाई पर्व पर स्थानीय अवकाश दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव के प्रति आभार जताया विधायक पुरंदर मिश्रा ने
- बिलासपुर2024.11.12अरपा पार के लगभग 12000 उपभोक्ताओं को होगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
- Uncategorized2024.11.12रेल सुरक्षा बल बिलासपुर ने चलाया विषेष जागरूकता अभियान, यात्रियों को ट्रेनों में जाकर किया जा रहा है जागरूक, जहर खुरानी , ट्रैक पार करने से बचने, फुटबोर्ड पर यात्रा करने के खिलाफ शिक्षित किया
- बिलासपुर2024.11.12अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा, बुनियादी ढांचे और सामुदायिक विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई*