किसानों के चेहरे पर दिखी मुस्कान!!

पाली (वायरलेस न्यूज) छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के मंशा अनुरूप 1 नवंबर को धान खरीदी केन्द्र (आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित)पोंडी में माँ अन्नपूर्णा एवं छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा का पुजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया!

इस अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेस नेता पुर्व जनपद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि (वन अधिकार पट्टा अनुविभाग पाली) श्री कय्यूम बेग, युवा कांग्रेस पाली तानाखार प्रभारी रवि कश्यप, सरपंच होरी लाल बियार, पुर्व उपसरपंच विपीन कौशिक, सोसायटी अध्यक्ष श्री बंधु सिंह श्याम, विजय कश्यप, महारती कश्यप, प्रमोद कश्यप, रामशरण कश्यप, बतरा क्षेत्र से श्री संत पैकरा, श्यामु सलाम,खाद्य निरिक्षक श्री लांझी, सहकारिता निरिक्षक श्री पांडे, संस्था प्रबंधक अनिल कश्यप, विद्याशंकर कश्यप, सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे! इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि व पुर्व जनपद सदस्य श्री कय्यूम बेग ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन द्वारा किसानों के सुविधा के लिए महत्वपूर्ण मोबाईल एप

“”टोकन तुहर द्वार”” के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया! इस एप के जरिये किसान घर बैठे धान विक्रय का टोकन प्राप्त कर सकते हैं तथा जिन किसानों को मोबाईल चलाना नहीं आता या जिन किसानों के पास मोबाईल नही है वे धान खरीदी केंद्र आकर अपना टोकन पुर्ववत पा सकते हैं!कय्यूम बेग, रवि कश्यप एवं विपीन कौशिक द्वारा सभी किसान भाईयों को शुभकामनाएं देते हुए संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों से किसानों को धान खरीदी केंद्र में शासन के मंशानुरुप किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया किसानों को सभी सुविधा मुहैया कराने के साथ साथ पेयजल उपलब्ध कराने,सही धान तौलाई कराने अपील किया गया!

Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*