छ.ग.राज्य स्थापना दिवस समारोह मनाने सरकार व्यस्त लेकिन प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा लंबित भर्तियों को पूरा करने की मांग को लेकर केंडल मार्च निकाला
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) राज्य स्थापना दिवस मनाने को लेकर 15दिनों से सरकार का महीनरी तंत्र लगा हुआ था वही प्रदेश के युवा बेरोजगार लंबित भर्तियों को लेकर हजारों युवा कल गांधी चोक से नेहरू चौक तक केंडिल मार्च निकाल 23 स्थापना को लेकर इनमे कोई उत्साह नही दिखा एक केंडिल मार्च के एक युवा से वायरलेस न्यूज ने जब बात की तो जवाब सुनकर मुझे झकझोर दिया, उन्होंने कहा की मैं छ. ग. विद्युत मंडल डाटा एंट्री की परीक्षा में बैठा और अच्छे रैंक लाकर भी सरकार की उदासीनता की वजह से नोकरी नहीं पाने से निराश हूं और मेरी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं बल्कि मेरे को यह भी डर लगा हुआ है की कही भर्ती की उम्र भी समाप्त न हो जाए!!

उन्ही में से कुछ हजार युवाओं ने सरकार का ध्यानाकर्षण करने बिलासपुर में कैंडल मार्च में शामिल होने पहुंचे थे।
फिलहाल विद्युत विभाग भर्ती में अच्छे रैंक लाकर भी सरकार की उदासीनता की वजह से नौकरी नहीं पाने से निराश हूँ।

मुझ जैसे हज़ारों छात्र विभाग की लेटलतीफ भर्ती प्रक्रिया और सरकार की नाकामी की वजह से बेहद परेशान हैं।
उन्हीं में से कुछ हज़ार युवाओं ने सरकार का ध्यानाकर्षण करने बिलासपुर में कैंडल मार्च आयोजित किया था….

युवाओं ने कहा की हम सब लंबित भर्तियों को जल्द पूरी करने,एसआई परीक्षा जल्द कराने जैसी मांगों को लेकर बेरोजगारों का हल्ला बोल, बिलासपुर में कैंडल मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए हैं।
लंबित भर्तियों को जल्द पूरी करने,एसआई भर्ती परीक्षा जल्द कराने और सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के नोटिफिकेशन 26 नवम्बर को जारी किए जाने जैसी अनेक मांगों को लेकर युवाओं ने बिलासपुर के गांधी चौक पर कैंडल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हज़ारों की संख्या में जुटे यह युवा बेरोजगार लम्बे समय से लंबित भर्ती प्रक्रियाओं के पूरा नहीं होने और सरकार द्वारा बेरोजगारी दर 0.01 प्रतिशत बताये जाने का विरोध कर रहे थे।

इस प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ के समस्त युवाओ के द्वारा बिलासपुर में शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया।यह कैंडल मार्च गांधी चौक से लेकर नेहरू चौक तक निकाला गया।राज्य में लंबित भर्ती परीक्षाओं के परिणाम ना आने से परेशान होकर विभिन्न विभागों की सम्बंधित भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थि जिसमे राज्य लोक सेवा आयोग के साथ संयुक्त वन परीक्षा,जल संसाधन , खाद्य निरीक्षक, आई टी आई प्रिंसिपल,सब इंस्पेक्टर ,विद्युत विभाग भर्ती इत्यादि के कैंडिडेट बिलासपुर के गांधी चौक के पास मल्टीपर्पस स्कूल ग्राउंड में एकत्रित होकर हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं कैंडल मार्च निकालते हुवे गांधी चौक पहुंचे।जहां बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश से पुलिस बल मौके पर मौजूद थी।तत्पश्चात यह शांति पूर्ण मार्च नेहरू चौक के लिए रवाना हुई। पुलिस द्वारा धारा 144 का हवाला देकर इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बीच में ही रोक दिया गया। इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवाओं के साथ पुलिस ने बल प्रयोग भी किया।इस शांतिमार्च के जरिये युवाओ ने अपनी बात को सरकार तक पहुचाना चाहा।जिसमे इनकी प्रमुख मांगे सरकार द्वारा लंबित भर्ती के परिणाम जल्द जारी करना,सब इंस्पेक्टर की परीक्षा जल्दी लेने और राज्य सेवा परीक्षा के नोटिफिकेशन समय से 26 नवम्बर को जारी करने जैसी मांगे प्रमुख थी।
हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण कल बिलासपुर में हमारे युवा भाई-बहनों को सड़क पर उतरने को बाध्य होना पड़ा।ये कोई राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं थे,बल्कि साधारण परिवारों के युवा थे;जो ठप्प भर्तियों को पूरा करने की माँग कर रहे थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*