रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ ) एनटीपीसी तलाईपाली में मनाया गया 72 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में श्री रमेश खेर मुख्य महाप्रबंधक मुख्य अतिथी के रूप मे उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथी श्री रमेश खेर के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर झण्डे को सलामी दी गयी ततपश्चात् राष्ट्रगान गाया गया। अपने संबोधन में श्री खेर जी ने सभी उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं उन महान नायकों को याद किया जिनके बलिदान से भारत एक गणतंत्र राष्ट्र के रूप में विश्व मानचित्र पर अपनी पहचान बनाया। इसके उपरांत उन्होने तलाईपाली द्वारा अर्जित की गयी कई उपलब्धियों के बारे में सभी कर्मीयों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी अपने दायित्वों का निर्वाहन करने के लिये प्रेरित किया। कर्मियों के साहस का ही नतीजा है कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान भी तलाईपाली द्वारा कोयला उत्पादन एवं ढुलाई निरंतर जारी रही जो अपने आप में किर्तिमान रहा। अंत में उन्होने तलाईपाली द्वारा किये जा रहे समाजिक दायित्वों के तहत विकास कार्यों के बारे में सभी को बताया जिसमें प्रमुख रूप से महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, चिकित्सा एवं आम जनजीवन को सुदृढ़ बनाना शामिल है।
शिक्षा की गुणवत्ता बढाने हेतु स्कूलों में स्मार्ट क्लास का सिस्टमए आरओ सिस्टम, डेस्क बैंच, आदिवासी कन्या छात्रावास बनाने आदि। महिलाओं को आगे बढ़ाना एनटीपीसी की बहुत बड़ी प्राथमिकता है इसी कड़ी में रायकेरा गांव के अन्नपूर्णा स्वयं सहायता समूह को हाउसकीपिंग का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। लैलुंगा और घरघोड़ा के सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड कराने की भी बात कही। उन्होने प्रत्येक कर्मी से आहवान किया की अपने व्यवसाय के साथ अपने आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का जीवन स्तर उठाने एवं उनके विकास में सहभागी बनें। कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायकेरा के प्रधान अध्यापक एवं अध्यापकगण को सम्मानित किया गया एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को सत्र 2019-20 में उत्कृष्ठ प्रदर्षन के लिए एनटीपीसी उत्कर्ष- मेरिट छात्रवृत्ति प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर सरपंचों को सफाई वाहन का भी वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में परियोजना प्रभावित ग्रामों के सरपंच, उपसरपंच, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायकेरा के प्रधान अध्यापक एवं अध्यापकगण तथा कर्मचारी मौजुद थे।
Author Profile
Latest entries
- राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज