बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) Forester Gajendra Gautam arrested: छत्तीसगढ़ में एसीबी और ईओडब्ल्यू (ACB and EOW) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। गरियाबंद में डिप्टी कलेक्टर करूण डहरिया को एसीबी की टीम ने 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया, वहीं एक और मामला सामने आया है जिसमें बिलासपुर जिले में वनपाल (फॉरेस्टर) गजेन्द्र गौतम को भी गिरफ्तार (Forester Gajendra Gautam arrested) किया गया है।
गजेंद्र गौतम को रिश्वतखोरी के मामले में आडियो वायरल होने क बाद गिरफ्तार किया गया है।एन्टी करप्शन ब्यूरो एवं राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने आज बिलासपुर जिले में वन विभाग के फॉरेस्टर को गिरफ्तार किया है। पार्थी सत्यवत प्रधान निवासी सत्या फर्नीचर्स उसलापुर ने 3 अक्टूबर को एसीबी में फॉरेस्टर गजेन्द्र गौतम के खिलाफ शिकायत की थी कि, 29 सितंबर को एक उडनदस्ता में तैनात फॉरेस्टर गजेन्द्र गौतम प्रार्थी के फर्नीचर की दुकान में आकर लाइसेंस के बारे में पूछताछ की।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2025.07.20स्व. छोटेलाल चौधरी के 75 वी अवतरण दिवस पर विधायक अमर अग्रवाल ने उन्हे पार्टी का निष्ठावान ईमानदार सिपाही बताया
Uncategorized2025.07.20ब्रेकिंग न्यूज़: आधा दर्जन खाद दुकानों में छापामार कार्रवाई* *खाद गोदाम सील,लाइसेंस निलंबित* *नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब तलब*
Uncategorized2025.07.19रफा- दफा मेरे साथ@
राष्ट्रीय2025.07.19हम बदलेगे, युग बदलेगा ?