रायपुर (वायरलेस न्यूज) छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन आज से बस्तर दौरे पर हैं। जगदलपुर रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट में उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए छत्तीसगढ़ियावाद, बाहरीवाद, और भारत तोड़ने जैसे काम कर रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम कर रहे हैं तो भाजपा इस पर सवाल उठा रही है। उन्होंने कहा कि आखिर भाजपा की नियत क्या है पहले ये बताएं ?


उन्होंने कहा कि भाजपा वाले होते कौन हैं जो हम कांग्रेस के सांसदों से कामकाज की रिपोर्ट मांगे। भाजपा की महतारी हुंकार रैली पर सांसद रंजीत रंजन ने कहा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहले गोवा के सिली सोल्स की खबर ले लें..वे महिलाओं की रोजगार और महंगाई पर चर्चा करें। तो हम भी आंदोलन में साथ बैठेंगे। रंजीत रंजन ने आरोप लगाया की हुंकार रैली में 5-5 सौ रुपए देकर लोगों को बुलाया जा रहा है

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief