जिले के एकमात्र सहकारी बैंक के नवीन भवन का शुभारंभ बैजनाथ चंद्राकर के कर कमलों से हुआ

रायगढ (वायरलेस न्यूज) नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित , रायगढ़ के नवीन भवन का शुभारंभ मुख्य अतिथि बैजनाथ चंद्रकार, अध्यक्ष , छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के कर कमलों से हुआ । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि निराकार पटेल , अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़, जानकी अमृत काटजू , महापौर नगर निगम रायगढ़, पूनम सोलंकी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम एवम नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित रायगढ़ के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल तथा बैंक के अन्य संचालक सदस्यों , अधिकारी – कर्मचारी तथा बैंक के शेयर होल्डर्स की गरिमामय उपस्थिति में बैजनाथ चंद्रकार, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित ने फीता काटकर शुभारंभ किया । तत्पश्चात साई बाबा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। बैंक के संचालक सदस्य और बैंक के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात बैजनाथ चंद्रकार, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित ने बैंक के नवीन भवन का अवलोकन किया और बैंक की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए संचालकों को शुभकामनाए दी ।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों तथा बैंक के संचालक मंडल के सदस्यों और बैंक के कर्मचारी अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री चंद्राकर ने सबसे पहले बैंक के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल और संचालक मंडल के अन्य सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं कि उन्होंने दो दशकों से सुप्त प्राय बैंक में नए प्राण का संचार कर दिया ।बैजनाथ चंद्राकर बैंक को रिहायशी इलाके से निकालकर वाणिज्यिक क्षेत्र में लाकर स्थापित करना बैंक के सुनहरे भविष्य को सुनिश्चित करता है ।उन्होंने कहा कि बैंक ऐसे संचालक मंडल के हाथों में सुरक्षित है और लोगों को अपनी सेवा देकर यह उन्नति के रास्ते पर बढ़ेगा । चंद्राकर ने बैंक के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल से अपने चार दशक पुराने संबंध को ताजा करते हुए उनके साथ किए गए कामों और कार्यशैली को स्मरण किया ।उन्होंने बैंक को वर्तमान समय की आवश्यकतानुसार आधुनिक बनाने की प्रक्रिया को अपनाने की भी बात कही ।अपने संबोधन में चंद्राकर ने भूपेश सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए उन्हें आम जनता के हित में करार जबाव दिया । बैंक के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने प्रेस को बताया कि वे बैंक से काफी दिनों से जुड़े हुए है ।अब उन्होंने बैंक के पुनरुद्धार के लिए ही उसे शहर के बीचों बीच ला खड़ा किया है। इनके अनुसार बैंक जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा । बैंक का उद्देश्य समाज के अंतिम हाशिए पर खड़े व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार सहायता करना है ।बैंक इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। बैजनाथ चन्द्राकर ने बैंक की ओर से ५० हजार का लोन स्वीकृति पत्र जयराम शर्मा को दिया एवं गोपी ठाकुर को नया खाता खोलने पर उनको पासबुक प्रदान किया।
कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा । बैजनाथ चंद्रजार ने बैंक के अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया । इसके बाद सभी मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को बैंक के संचालक मंडल की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किए गया ।
इस अवसर पर बैंक के संचालक मंडल के सदस्य हेमा शाह , श्याम काटजू , प्रेम नारायण मौर्य , रत्थू जायसवाल , बसंत टाइटस, बैंक के पर्व अध्यक्ष डॉ केएन पटेल, संतोष सिंह गौतम, पूर्व उपाध्यक्ष कमला पटेल, चेम्बर ऑफ कामर्स के गोपी ठाकुर, रामनिवास मोडा, तरूण अग्रवाल, मनीष उदासी, मुब्बसिर हुसैन, अपेक्स बैंक से प्रभाकर यादव, पीएसओ भूपेन्द्र चन्द्रवंशी डीजीएम अपेक्स बैंक, एके लहरे प्रबंधक शारदा प्रताप सिंह विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, नोडल अधिकारी सुनील सोढ़ी, शेखर केसरवानी, रोशन चन्द्राकर, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायगढ़ चन्द्रशेखर जायसवाल, मुकेश शर्मा रेडक्रास, शेख ताजीम, नितेश सोनी, संजय बेरीवाल, महावीर अग्रवाल, दिनेश जायसवाल, बैजनाथ आर्य, कैलाश अग्रवाल, बिरेन्द्र दुवे , वेद प्रकाश तिवारी, उमेश उपाध्याय, दिलीप कुमार, संदीप सिंह, कुनाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।