अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिनाम भजन गायकों का होगा समागम

रायगढ़।(वायरलेस न्यूज) श्याम मंडल द्वारा 44वॉं कार्तिक शुदी एकादशी के पावन पर्व पर तीन दिवसीय विराट श्री श्याम महोत्सव का सफलता पूर्वक आयोजन करने के पश्चात अब 20 व 21 नवम्बर को दो दिवसीय श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 25वां विराट रजत जयंती महोत्सव मनाने जा रहा है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से प्रारंभ हो गई हैं। महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिनाम भजन गायकों का श्याम बगीची में समागम होगा।


श्री श्याम मंडल की बैठक में 25वां विराट श्री श्याम रजत जयंती महोत्सव पर 2 दिवसीय भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम बगीची में 15000 वर्ग फुट का विशाल पंडाल तैयार किया जाएगा जिसमें तकरीबन 5000 हजार भक्तों के बैठने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। श्याम बगीची स्थित विशाल पंडाल के मध्य में श्री श्याम प्रभु का दरबार सजाया जाएगा, जिसकी सजावट कोलकाता के कारीगरों द्वारा फूलों से किया जाएगा। पूरे मंदिर एवं पंडाल को झूमरों एवं झालरों से सुसज्जित किया जाएगा। देश के ख्यातिनाम भजन गायकों एवं गायिकाओं को इस वर्ष आमंत्रित किया गया है।

पहले दिन होगा श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ

प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन रविवार 20 नवम्बर को दोपहर दो बजे से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया जाएगा। द्वितीय दिन सोमवार 21 नवम्बर को शाम 6 बजे से श्री श्याम प्रभु के भजनों की सुर-सलिला बहेगी। जिन माताओं बहनों एवं श्रद्धालुओं को श्री श्याम प्रभु के अखंड ज्योति पाठ में भाग लेना हो तो वे अपना नाम श्री श्याम मंदिर के पुजारी शंकर शर्मा से सम्पर्क कर 19 नवम्बर तक अपना नाम अवश्य लिखवा लेवें। साथ ही उन्होंने बताया कि श्याम अखण्ड ज्योति पाठ मे भाग लेने के लिए स्थान सीमित है। पाठ में 301 श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था संजय काम्लेक्स स्थित श्री श्याम बगीची में रहेगी।

‘श्याम बाबा का खजानाÓ का होगा आयोजन

श्री श्याम मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि श्याम मंदिर के रजत जयंती वर्ष पर इस बार ‘श्याम बाबा का खजानाÓ का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें भक्तों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ रजत जयंती वर्ष पर भजन पुस्तिका ‘श्री श्याम पुष्पांजलिÓ का विमोचन भी किया जाएगा। श्याम मंडल के सभी सदस्य पिछले कार्यक्रमों की भव्यता के अनुरूप ही इस रजत जयंती महोत्सव को भी यादगार बनाने की में जी जान से जुट गए हैं।