किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद
*लग्जरी टोयटा इंटोस कार में चेम्बर में छुपाकर कर रहे थे चांदी के ईट की तस्करी।*
*चांदी के ईट को ओड़िसा से उत्तर प्रदेश ले जाने के फिराक में थे आरोपी।*
तीनो अंतर्राज्यीय आरोपियों के पास से 62 किलो 280 ग्राम (चांदी के ईट) कीमती 31,14,000 एवं नगदी रकम 70 हजार रूपयें एवं एक टोयटा इंटोस कार सहित 36,84,000 रूपयें जप्त।
सरायपाली (वायरलेस न्यूज) सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी ओडिसा की तरफ से एक टोयटा इंटोस कार क्रमांक MP 07 CG 5090 तेज रफ्तार से आ रही थी। जिसे चेक पोस्ट के पास रोका गया, वाहन में तीन व्यक्ति बैठे मिले। वाहन चालक संजय कुमार माहोर पिता हजारी माहोर उम्र 42 वर्ष सा. वार्ड नं. 09 प्रेम विहार दयालबाग आगरा थाना न्यू आगरा जिला आगरा एवं ड्राईवर के बगल में राजकिशोर शर्मा पिता बनवारी लाल शर्मा उम्र 48 वर्ष सा. आलमचंद बाजार पोस्ट चांदनी चौक थाना लालबाग जिला कटक उड़िसा तथा वाहन के पीछे सीट में लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल पिता हजारी लाल अग्रवाल उम्र 52 वर्ष सा. व्ही 451 दास यमुना कॉलोनी फेस 01 आगरा थाना एतमतदौला जिला आगरा उ0प्र0 बैठे मिले। जिनसे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे, संदिग्धों का जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के सीट में बने विशेष चेम्बर दिखा। उक्त चेम्बर खोलकर देखा तो उनके अंदर दो जूट की बोरी में चांदी के ईट रखा हुआ मिला। टीम द्वारा दोनो जूट की बोरी वाहन के निकाल कर चेक करने पर एक बोरी में 23 नग अलग-अलग साईज के चांदी का ईट मिला एवं दूसरी जूट बोरी में 11 नग अलग-अलग साईज के चांदी के ईट मिला। वाहन में रखे चांदी का ईट संबंध में वाहन चालक संजय कुमार माहोर वाहन में बैठे राजकिशोर शर्मा एवं लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल से पूछताछ कर वैधानिक दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जॉ0फौ0 का नोटिस दिया गया। जिसपर संदिग्धों द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज नही होना बताया। थाना एवं सायबर सेल टीम द्वारा चांदी के ईट को कहा से लाना एवं कहा ले जाना संबंधित पूछताछ करने पर कटक उड़िसा से रायपुर छ0ग0 लाना बताया। टीम द्वारा वाहन में रखे अलग-अलग साईज के कुल 34 नग चांदी के ईट कुल वजनी 62 किलो 280 ग्राम किमती 31,14,000 रूपये नगदी 70000 रूपयें एवं टोयटा इंटोस कार क्रमांक MP 07 CG 5090 कीमती 5,00,000 कुल जुमला किमती 36,84,000रूपयें को जप्त आरोपियों के विरूद्ध थाना सिंघोडा में धारा 41(1+4) जॉ0फौ0 379 भादवि0 के तहत गिरफ्तर न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक कुमार केसरी, थाना प्रभारी सिघोंडा, निरीक्षक केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत सउनि. ललित चंद्रा, आर0 हेमन्त नायक, सुशांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, चंद्रमणी यादव, डिग्री लाल नंद, त्रिनाथ प्रधान, संदीप भोई, जितेन्द्र बाघ थाना सिंघोड़ा से प्रआर. प्रशांत सागर, बोधराम पटेल, आर. जयकी प्रधान, मनोहर साहू, युगल पटेल, विरेन्द्र बाघ, गोवर्धन बरिहा, रोहित सिदार व टीम द्वारा की गई।
आरोपी:-
01. संजय कुमार माहोर पिता हजारी माहोर उम्र 42 वर्ष सा. वार्ड नं. 09 प्रेम विहार दयालबाग आगरा थाना न्यू आगरा जिला आगरा
02. राजकिशोर शर्मा पिता बनवारी लाल शर्मा उम्र 48 वर्ष सा. आलमचंद बाजार पोस्ट चांदनी चौक थाना लालबाग जिला कटक उड़िसा।
03. लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल पिता हजारी लाल अग्रवाल उम्र 52 वर्ष सा. व्ही 451 दास यमुना कॉलोनी फेस 01 आगरा थाना एतमतदौला जिला आगरा उ0प्र0।
जप्त सामग्री:-
01. चांदी के ईट वजनी करीबन 62.280 किलो ग्राम कीमती करीबन 31,14, 000/- रूपये।
02. नगदी रकम 70,000 रूपये
03. वाहन टोयटा इंटोस कार क्र0 MP 07 CG 5090 कीमती करीबन 5,00,000 रूपये।
जुमला कीमती 36,84,000 (छत्तीस लाख चौरासी हजार) रूपयें।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.22रेल मंत्री अश्विन वैष्णव 25 को रायपुर आयेंगे कार्यक्रम कि सुचना पश्चात रेल अधिकारी अलर्ट पर
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन