रेसुब अगुशा नागपुर ने कंप्यूटर दुकान में रेड कर अवैध ई टिकट बनाते एक को धर दबोचा


नागपुर। (महाराष्ट्र )(वायरलेस न्यूज़) रेसुबअगुशा नागपुर ने भंडारा जिला के एक गांव में कंप्यूटर से अवैध ई टिकट बनाते एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। रेसुब अगुशा नागपुर की इस कार्यवाही से अवैध ई टिकट बनाने वाले लोगो मे हड़कंप मच गया है। इस संबन्ध में रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर प्रभारी निरीक्षक नंद बहादुर ने वायरलेस न्यूज़ को विशेष जानकारी देकर बताया कि मुखबिर की पुख्ता सूचना पर रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा की हमारी टीम ने प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त नागपुर श्री पंकज चुघ के मार्गदर्शन में दिनांक 20नवम्बर 2022 को रेसुब सीआईबी डिटेक्टिव विंग नागपुर के द्वारा गुप्त सूचना व पतासाजी के आधार पर पी वन(P 1) कम्यूटर परसोडी थाना जवाहरनगर जि.भंडारा के संचालक श्रीकांत वल्द शत्रुघ्न वैद्य उम्र 29 वर्ष निवासी मकान नं.213 वार्ड नंबर 02, परसोडी थाना जवाहरनगर जि. भंडारा(महा) को अपना परिचय देकर उसके दुकान में रखे कम्प्यूटर सिस्टम को चैक करने पर उसमे उसके व्यक्तिगत आईडी (shrikantvaidya3994) पर 03 नग लाईव रेलवे ई टिकट कीमत 2888.55 Rs. व 01 नग ओल्ड टिकट कीमत 1631.80 रूपये, कुल 04 नग ई टिकट कुल कीमत 4520.35/ रूपये है, एवं 01 नग सिपीयु कीमत 11000, 01 नग मानिटर कीमत 6000/-,01 नग प्रिन्टर किमंत 16000/- एवं अन्य एसेसरीज इस प्रकार कुल कीमत 38720.35 रूपये ( टिकटों सहित) पाया गया। उसको उसके अपराध का बोध कराते हुए । उसने स्वीकारोक्ति उपरान्त आरोपी के कब्जे से उक्त संपत्ति को मौजूदा गवाहों के समक्ष जप्ती पत्र तैयार कर जप्त किया गया, घटनास्थल की कार्यवाही उपरान्त उक्त आरोपी एवम जप्तसुदा संपति के साथ रेसुब पोस्ट भंडारा को अग्रिम उचित कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया , जहां उनके द्वारा अपराध क्रमांक 948/2022 धारा 143 दिनांक 20.11.2022 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को अग्रिम जांच में लिया गया ।