ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट रायपुर व जीआरपी के साथ यात्री सामान की चोरी में संलिप्त 01आरोपी रेसुब के हत्थे चढ़ा


रायपुर। (वायरलेस न्यूज़) रेसुब की विशेष टीम ने खड़ी ट्रेन से महिला यात्री की मोबाइल छीन कर चोरी कर ले जाने वाले एक युवक को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक मनोरंजन मुखर्जी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि श्री अमिय नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक रेसुब बिलासपुर, श्री संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के मार्ग दर्शन में मंडल टास्क टीम के द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पतासाजी किया जाता रहा है, चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीव्ही के माध्यम से नजर रखा जा रहा है। दिनांक 20-11-22 को समय 11.30 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी, मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक सनातन थानापति, प्र आ. व्ही सी बंजारे,आ.देवेश सिंह जीआरपी रायपुर के सउनि राजेंद्र सिंह पटेल, प्रआर दीपक मिश्रा के साथ रेलवे स्टेशन रायपुर के 1ए प्लेट फार्म के सामने गस्त एवं चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था जिसे संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकड़े जो घबराने लगा पूछताछ करने पर अपना नाम पता- अमर कुम्हार उर्फ रिंकू तंतुबाय, पिता-राजाराम कुम्हार, उम्र-26 साल, निवासी-ग्राम पोढ़ालैंड, बन्नी ब्रिज चाय बागान, थाना-अलगापुर, जिला-हैलाकंडी (असम) वर्तमान हाल पता खाल बाड़ा मंदिर के पास, थाना गुढियारी, जिला रायपुर छत्तीसगढ़ और बताया कि एक माह पूर्व सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन और रायपुर स्टेशन के बीच खडी गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से एक महिला यात्री का हाथ में रखा मोबाइल छीन कर चोरी करना स्वीकार किया और आज बेचने के फिराक में था बताया तब उसके पास से एक वन प्लस नोर्ड मोबाइल ब्लू रंग का मिला जिसका कीमती 27999/- रुपया मोबाइल का आईएमईआई मिलान करने पर जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक-132/2022 धारा-379 आईपीसी दिनांक 26-10-2022 में संलग्न कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief