बिलासपुर :- (वायरलेस न्यूज) 30 नवम्बर 2022 मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा आज बिलासपुर-शहडोल सेक्शन का निरीक्षण किया गया | मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय, सभी शाखाधिकारियों के साथ बिलासपुर से प्रातः निरीक्षण यान में बिलासपुर-शहडोल सेक्शन का निरीक्षण किए |

इस दौरान उन्होने पटरियों, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वांइट्स, समपार फाटक तथा परिचालन से जुड़े सभी उपकरणों आदि की संरक्षा का निरीक्षण कर जायजा लिये । इस दौरान कैरिज विभाग शहडोल के एक कर्मचारी की कार्य के दौरान अमलाई स्टेशन में हार्ट अटेक से मृत्यु होने की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय अमलाई स्टेशन से एसईसीएल धनपुरी अस्पताल पहुंच कर संवेदना व्यक्त की तथा मृतक कर्मचारी परिवार को तत्काल मदद करने का निर्देश दिये | इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा शहडोल स्टेशन का निरीक्षण किया गया । शहडोल स्टेशन में उन्होने प्लेटफॉर्म में उपलब्ध यात्री सुविधाओं, प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, लॉबी, रनिंग रूम, रेलवे कालोनी, रेलवे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एनई इंस्टीट्यूट आदि का निरीक्षण किए | प्लेटफार्म निरीक्षण के दौरान स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत बिक्री के लिए लगाई गई स्थानीय फारेस्ट उत्पाद के स्टॉल का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया। डॉरमेटरी में निरीक्षण कर वहाँ उपलव्ध सुविधाओं का जायजा लिये | प्रतीक्षालय में साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, टायलेट, पानी के नल आदि का निरीक्षण किए | स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किये | शहडोल के रेलवे कालोनी के निरीक्षण के दौरान उन्होने क्वार्टर के अंदर जाकर क्वार्टर में वायरिंग, पेयजल, सीपेज, टायलेट आदि की स्थिति, कालोनी में पेयजल की व्यवस्था, पानी की निकासी व्यवस्था के साथ ही कालोनी की स्वच्छता का जायजा लिए | निरीक्षण के दौरान उन्होने जरूरी सुधार के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिये | शहडोल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का भी निरीक्षण किए तथा कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिये | शहडोल स्टेशन में मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों तथा उपस्थित विभिन्न संगठनों के कर्मचारियों से उन्होने वार्ता भी की |
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*