*
दारू भट्ठी हटने तक पूरे समय आंदोलनरत महिला समिति के साथ खड़ी है भाजपा युवा मोर्चा की पूरी टीम - निखिल केशरवानी
,
महर्षि बाजपेयी*
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) विगत 5 दिनों से ड्रीमलैंड स्कूल के सामने बनी शराब भट्ठी को हटाने के लिये किये जा रहे आंदोलन और भुख हड़ताल को समर्थन देने आज भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पहुँचे । भाजयूमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी और भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि विगत 5 दिनों से चल रहे इस आंदोलन के समर्थन में कुछ दिन पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी पहुँचे थे और भूख हड़ताल में बैठे संजय ऑयलसिंघानि और महिला समिति के सदस्यों का समर्थन किया था । निखिल और महर्षि ने बताया कि बँधवापारा की इस दारू भट्ठी के कारण आसपास से गुजरने वाले नागरिको और स्कूल आने जाने वाले बच्चो को रोजाना मारपीट , गुंडागर्दी और गाली गलौज का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस ओर प्रशाशन का कोई ध्यान नही है जिसके विरोध में बंधवापारा के समस्त मोहल्लेवासी और भूख हड़ताल में बैठे संजय ऑयलसिंघानि को शराब भट्ठी हटाने के लिये आंदोलन करना पड़ रहा है जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्ण समर्थन करती है और आंदोलनरत सभी लोगो के साथ पूरे समय खड़ी है और दारू भट्ठी हटने तक आगे भी साथ खड़े रहेगी । इस अवसर पर युवा मोर्चा के सिद्धार्थ शुक्ला ,केतन सिंह ,विवेक ताम्रकार,अंचल दुबे , दीपक यादव,अभिषेक तिवारी,मनीष कौशिक,अशोक राजपूत,अनीश तिवारी,अनमोल तिवारी,विवेक शास्त्री, स्वप्निल साहू सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.20पहले तो हमे खूब हँसाया और आज हमे रुला कर चले गए “असरानी”
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!