भुवनेश्वर (अमित मिश्रा संपादक वायरलेस न्यूज)

आज सम्बलपुर ओडिसा में एक लम्बे समय से हाइकोर्ट का खंडपीठ स्थापित किए जाने को लेकर संबलपुर के वकीलों की हड़ताल उग्र रूप धारण कर जगह जगह शासकीय संपति को आग के हवाले कर दिया गया जिसको लेकर बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने संबलपुर के सभी वकीलों का लाइसेंस निरस्त कर दिया है साथ ही 29 वकीलों का लाइसेंस 18माह के लिए रद्द कर दिया है।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने संबलपुर के वकील खंडपीठ स्थापित किए जाने को लेकर किए जा रहे आंदोलन को गैर कानूनी करार देते हुए सख्त लहजे में ओडिसा के डीजीपी श्री बंसल को और संबलपुर रेंज आई जी को लताड़ लगाते हुए कहा कि यदि आपसे वकीलों का उग्र प्रदर्शन को काबू में नही ला सकते हो तो बताओ अन्यथा हम केंद्र से पैरा मिलिट्री फोर्स भिजवाते हैं , वहीं सुप्रीम कोर्ट ने 13 दिसंबर को 11बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित होने को कहा है।