रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़ ) पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर तमनार टी.आई. किरण गुप्ता द्वारा तममार के गीता ज्वेलर्स में हुई चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में लगातार संदिग्धों से पूछताछ किया जा रहा है । संदिग्धों की धरपकड़, पूछताछ से डीजल चोरी व कई छोटे-बड़े चोरियों का खुलासा हुआ है । इसी कड़ी में तमनार पुलिस द्वारा आज मोबाइल चोरी, समर्सिबल पंप की चोरी एवं एक मोटरसाइकिल चोरी के दर्ज *03 अपराधों* में चोरी की सम्पत्ति खरीददार समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 31.01.2021 को ग्राम सलिहाभाठा तमनार में रहने वाले अशोक कुमार पैकरा द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.01.2021 की शाम उसके घर से एक विवो कंपनी का मोबाइल चोरी हो गया है । रिपोर्टकर्ता अशोक पैकरा द्वारा *राहुल प्रजा उर्फ लुकू निवासी कुधरीपारा तमनार* के ऊपर मोबाइल चोरी की शंका जाहिर किया था । थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध *अप.क्र. 30/2021 धारा 379 IPC* पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । अपराध कायमी बाद तमनार टी.आई. किरण गुप्ता द्वारा *संदेही राहुल प्रजा* को तलब कर कड़ी पूछताछ किया गया तो राहुल प्रजा मोबाइल चोरी स्वीकार किया जिसे उसके मेमोरंडम पर बरामद किया गया है । आरोपी राहुल प्रजा द्वारा अपने साथी *अर्जुन सिदार निवासी कुधरीपारा तमनार, विकास प्रजा निवासी बाजारपारा तमनार, शिवनंदन प्रजा निवासी कुधरीपारा तमनार* के साथ दिनांक 28-29/11/2020 की रात्रि ग्राम बुडिया, तमनार के एक खेत में लगी 5 एचपी टैक्समो समर्सिबल पंप की चोरी चोरी ( *अप.क्र. 31/2021 धारा 379, 34 IPC*) करना स्वीकार किया गया । आरोपी अर्जुन सिदार से उक्त चोरी का समर्सिबल पंप बरामद किया गया है ।
आरोपी राहुल प्रजा अपने मेमोरण्डम पर एक बाइक चोरी के संबंध में बताया कि उसने आपने साथी अर्जुन सिदार निवासी कुधरीपारा तमनार के साथ दिनांक 09.01.2021 को तमनार सीएचसी के पास से एक मोटरसाइकिल बजाज सिटी 100 सीजी 13 F-3426 की चोरी ( *अप.क्र. 32/2021 धारा 379,411,34 IPC* ) किये जिसे दोनों *बसंत चौहान निवासी बेलरिया थाना चक्रधरनगर* के पास बिक्री किए थे । आरोपी बसंत चौहान के कब्जे से चोरी की बाइक जप्त की गई है ।
*
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.23भाजपा संगठन जिला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित कर दी
छत्तीसगढ़2025.07.23बिलासपुर मंडल के 8 स्थानों अंबिकापुर, अमरकंटक, कोरबा, जशपुर, मुंगेली बैकुंठपुर और सूरजपुर पर उपलब्ध है नॉन-रेल हेड व डाकघर में रेल आरक्षण की सुविधा
Uncategorized2025.07.23ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न कार्यालयों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यपालक निदेशक श्रीमती कल्पना घाटे ने लगाए पौधे, विद्युत कर्मियों ने पौधों की देखभाल का लिया संकल्प
Uncategorized2025.07.23छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी लेडीज़ क्लब का ‘‘सावन उत्सव‘‘ संपन्न सावन सुंदरी का खिताब श्रीमती पी. भारती को