बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) मराठा समाज के अध्यक्ष बने शशांक चौहान कल आई तुलजा भवानी मंदिर में जिला मराठा समाज के पदाधिकारी का चुनाव सम्पन्न हुआ , जिसमें बिलासपुर शहर के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी मतदान करने आए। चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र राव भोसले बनाए गए थे, सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चला शाम 7 बजे से वोटो की गिनती शुरू हुई जो आज सुबह 4 बजे तक समाप्त हुई,निर्वाचन अधिकारी ने चुने गए पदाधिकारियों घोषणा की।

6 वर्षों से समाज के सचिव पद पर रहे शशांक चौहान ने तीसरी बार अध्यक्ष पद पर एतिहासिक जीत दर्ज की वही
उपाध्यक्ष श्री प्रणय बाकरे
सचिव श्री हर्षवर्धन भोंसले
सह सचिव श्री जीवन भोंसले
कोषाध्यक्ष श्री भगवंत शिंदे
कार्यकारिणी श्री ईश्वर मगर
श्री योगेश भोंसले
ने भी अपनी जीत दर्ज की है। समाज की तरफ से शशांक चौहान के निर्वाचित होने पर खुशी जाहिर करते हुए सभी ने बधाई दी है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief