डी.ए.वी. एम.पी.एस. सैला पाली में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला 2022 का आयोजन

कोरबा पाली (वायरलेस न्यूज)=डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सैला में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सम्माननीय श्री भूपेन्द्र सोनवानी जी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ) पाली, विशिष्ट अतिथि डॉ. राजरेखा शुक्ला जी ए.आर.ओ/मैनेजर डी.ए.वी एम.पी.एस. सी.जी. जोन- इ, सरपंच ग्राम पंचायत सैला व केराझरिया, प्राचार्य के.बी. पाण्डेय, सभी शिक्षकगण एवं पालकगण उपस्थित रहें।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसी कड़ी में छात्र – छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की झांकियाँ प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राचार्य द्वारा उद्बोधन किया गया जिसमें स्वागत के रूप में कुछ शब्दों से अतिथियों तथा पालकों का स्वागत किया गया, इसी कड़ी में मुख्यतिथियों द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि इस प्रदर्शनी में अलग – अलग विषयों पर आधारित मंडलों का संग्रह किए गए हैं जिनमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, तथा वाणिज्य जैसे विषयों पर आधारित है। यह मॉडल उन बच्चों की कल्पना शक्ति, विचारों, कड़ी मेहनतों के फलस्वरूप बनकर तैयार हुआ है। इसी कड़ी में मुख्य अतिथियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी तथा बाल मेला का उद्घाटन किया गया। विद्यालय परिसर में लगे हुए व्याकरण, साहित्य, व्यापार, पर्यटन, जलवायु, जीव – जन्तु, विज्ञान, गणित आदि विषयों के मॉडलों को देखते हुए तथा उनसे जानकी प्राप्त करते हुए अतिथियों ने इन बच्चों के द्वारा बनाए मॉडलों कलाओं की खूब सराहना किये। इसी प्रकार बाल मेला का भी उद्घाटन कर अनेक प्रकार के खाद्य पदार्थों जैसे – इडली, सांभर बड़ा, दही बड़ा, भेल, मिठाई, गुपचुप, ढोकला, समोसा, दाल पकवान, छत्तीसगढ़ी, चाइनीज आदि खाद्य पदार्थों का रसास्वाद कर आनद लिया गया जिसमें पालकों ने भी खूब आनंद उठाएं। कार्यक्रम की समापन पर मुख्य अतिथियों ने कहा कि इनका मूल उद्देश्य छात्रों में रचनात्मक विकास करना, विभिन्न कौशलों का निर्माण करना, स्वस्थ रहना, संसाधन प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन, परिवहन और संचार, व्यापार तथा गणितीय प्रतिरूप का उपयोग करना है। इन प्रदर्शनियों से अपेक्षा की जाती है कि छात्र तथा अध्यापक विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के विकास तथा नए संसाधनों द्वारा समाज में प्रगति लाने का प्रयास करेंगे जिससे जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। अन्त में संगीता पंडा (सीनियर पी.जी.टी इंग्लिश) ने अतिथिगण और सभी अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापन किया और भविष्य में और अच्छा करने की बात कही।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief