रेल सुरक्षा बल तिल्दा चौकी की अभिनव पहल ………… स्कूली बच्चों और लोगो को कर रही है जागरुक

तिल्दा। (वायरलेस न्यूज) जब से नागपुर बिलासपुर वन्देभारत ट्रेन की शुरुआत की गई है तब से अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार तिल्दा चौकी प्रभारी की सक्रियता से बल सदस्य भी लोगो से जनजागरूकता के लिए जी जान से लगे हुए है ताकि किसी मनुष्य और जानवरों की हानि न हो । इस संबन्ध में चौकी प्रभारी तिल्दा उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री ने वायरलेस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता रेल सुरक्षा बल रायपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 29 दिसंबर 22 को आरपीएफ चौकी तिल्दा नेवरा के अधिकारी एवं बल सदस्यों द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में ग्राम बरबंदा की हाई स्कूल तथा ग्राम पथरी के विद्यालय में छात्र छात्राओं को उनके शिक्षकों के साथ मिलकर रेल पर पत्थर ना फेंकने तथा रेलवे पटरी पर नहीं खेलने की समझाइश दी गई तथा उक्त ग्राम के ग्रामीणों को अपने अपने बच्चों को समझाने और पशुओं को आवारा नही छोड़ने तथा रेल परिसर से दूर रखने की हिदायत भी दी गई l यह अभियान आरपीएफ के द्वारा लगातार चलाया जा रहा है ताकि रेल आवागमन प्रभावित न हो और रेलवे से किसी का जान माल का नुकसान न हो l रेल सुरक्षा बल चौकी तिल्दा की जनजागरूकता कार्यक्रम को स्कूली बच्चों ने तन्मयता के साथ रेसुब के अधिकारियों की बातों को सुनकर आत्म सात कर अपने को सुरक्षित रखने की ठान ली है । रेसुब चौकी तिल्दा का यह कार्यक्रम लगातार जारी रखकर लोगो मे जागरूकता पैदा की जाएगी ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


