बोर्ड परीक्षा में शत् प्रतिशत परिणाम हेतु प्राचार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
जशपुर नगर (वायरलेस न्यूज)
आगामी बोर्ड परीक्षा में शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने के लिए सभी प्राचार्यों को यशस्वी जशपुर के दिशा निर्देश के तहत कार्य करना है ।
उक्त बातें विकास खंड शिक्षा अधिकारी जशपुर एम. जेड. यू. सिद्दीक़ी ने जशपुर विकासखंड के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक में कही । उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्यों की ज़िम्मेदारी है कि वे अपने स्कूल के कक्षा दसवी एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में
शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम
हेतु ज़िला स्तर से प्राप्त दिशा – निर्देश के तहत कार्ययोजना बनाकर कार्य करे एवं सभी शिक्षकों को निर्देश दे कि वे सभी बच्चों में से अच्छे तथा कम अच्छे बच्चों का चिन्हांकन कर अच्छे बच्चों को प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने के लिए एवं कम अच्छे बच्चों को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के लिये कार्य करें ।
बैठक में जिसमें आगामी बोर्ड परीक्षा 2023 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने हेतु आवश्यक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्यवाही के निर्देश दिए गए,साथ ही यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत बने मिशन 40 डेज़ के तहत आगामी क्रियाकलापों के अनुपालन एवं बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु सभी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर महोदय ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं जिला शिक्षाधिकारी के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षा की तैयारी एवं 100℅परिणाम प्राप्त करने हेतु आवश्यक क्रियाकलापों को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करते हुए सभी शिक्षक अपना शत प्रतिशत प्रयास करें ताकि अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सके तथा
राज्य की प्रावीण्य सूची में जशपुर जिले का नाम और जशपुर विकासखंड से अधिक से अधिक विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकें इसके लिए सभी सामूहिक प्रयास करें ।उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्यों की ज़िम्मेदारी है कि वे नियमित रूप से 10 वीं एवं 12 वीं की कक्षाओं का अवलोकन करे तथा इन कक्षाओं में शत् प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करे । बैठक में विकासखंड के सभी प्राचार्य उपस्थित थे ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.10.23छठ महापर्व की तैयारी शुरू: तोरवा छठ घाट बनेगा आस्था का केंद्र, 60 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना*
Uncategorized2025.10.23आकर्षी कश्यप ने चेक ओपन इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थित
Uncategorized2025.10.22त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अनेक पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन* *पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर यात्रियों को मिल रही है कंफर्म बर्थ की सुविधा*
Uncategorized2025.10.22पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि* *2री वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सकरी में हुआ भव्य आयोजन*


