साधुराम विधा मंदिर स्कूल ने कम समय में ही समूचे प्रदेश में अपना स्थान बनाया – विधायक प्रकाश नायक
साधुराम विधा मंदिर के 9वे वार्षिकोत्सव के शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक
रायगढ़ – काफी कम समय में ही साधुराम विधा मंदिर द्वारा समूचे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया गया है। अल्प समय में बड़े व व्यवस्थित स्कूल के रूप में अपने को स्थापित किया गया।इसके लिए समस्त स्कूल प्रबंधन एवम शिक्षको को शुभकामनाए प्रदान करता हु।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा साधुराम विधा मंदिर के प्रांगण में आयोजित 9 वे वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान कही गई। वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया किए विधायक के रूप में कभी मेरे लायक कोई कार्य हो तो मुझसे कहे।मै सदैव आप लोगो की सेवा में तत्पर हु। वार्षिकोत्सव की बात की जाए तो इसके आयोजन को लेकर छात्र छात्राओं के मन में उत्साह बना रहता है।ताकि वे इस कार्यक्रम में प्रतिभागी बन अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर सके।वही उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाए प्रदान की गई।
ओडिसी व राजस्थानी नृत्य ने मोहा मन
गौरतलब हो कि साधुराम विधा मंदिर स्कूल में आयोजित 9वे वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।वही अतिथियों के स्वागत सत्कार हेतु स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ साल श्रीफल भेंटकर किया गया।इसके उपरांत राजस्थानी वेशभूषा में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा दी गई आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।वही बच्चो द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति ने लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवम् स्कूल प्रबंधन से डॉक्टर प्रकाश मिश्रा,बजरंग अग्रवाल,देव अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोगो एवम स्कूल प्रबंधन की उपस्थिति रही।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.07सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार मे भाई साहेब श्री मेहरबान सिंह जी की मासिक वरसी मनाई गई
Uncategorized2025.04.05क्रिकेटर परमत्मा पांडे ने मेलबर्न में चल रहे VTCA 1st XI रॉय शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया
Uncategorized2025.04.04*पांबन ब्रिज में दिखती है देश की बुलंदी*के अन्नामलाई अध्यक्ष, भाजपा तमिलनाडु The Country’s Glory Shines Through the Pamban Bridge*
Uncategorized2025.04.04*एनटीपीसी तलईपल्ली ने 46% वृद्धि के साथ 1.1 करोड़ टन कोयला उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान*