साई कृपा आनलाईन सेंटर में रेसुब रायगढ ने मारा छापा हजारों की 18 टिकटो सहित एक युवक चढ़ा हत्थे रायगढ। (वायरलेस न्यूज) रेल सुरक्षा बल रायगढ ने रविवार को उच्चाधिकारियों से मिले दिशानिर्देश में कल लगातार रेल्वे के ई टिकट बनाने वाले लोगो पर शिकंजा कसना शुरू कर जूटमिल के ट्रांसपोर्ट नगर में साई कृपा ऑनलाइन सेंटर में दबिश देकर एक युवक को हजारों रुपये के ई टिकट के साथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबन्ध में रेल सुरक्षा बल रायगढ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर दिनेश सिंह तोमर के मार्ग दर्शन में
दिनांक 08 जनवरी 2023 रविवार को मंडल मुख्यालय बिलासपुर के आदेशानुसार पोस्ट प्रभारी रेसुब पोस्ट रायगढ़ के नेतृत्व में, उप निरीक्षक अखिल सिंह साथ में हमराह बल सदस्यों के साथ मुखबिर सूचना के अधार पर स्थानीय पुलिस थाना-जूटमील के सहयोग से ट्रान्सपोर्ट नगर में स्थित “सांई कृपा आन लाईन सेन्टर” दुकान रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार के रोकथाम हेतु लगभग समय 12ः00 बजे दबिश दिया गया। नाम व पता पूछने पर अपना नाम अमित सिंह, पिता- प्रेम बिहारी सिंह, उम्र-26 वर्ष, भक्तिन डीपा, वार्ड क्र.42, थाना-जूटमील, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) बताया। तत्पश्चात रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में एवं इलेक्ट्रानिक समानों को जांच हेतु नोटिस देकर कम्प्यूटर सिस्टम को जांच किया गया। जिसमें अमित सिंह के 02 पर्सनल यूजर आईडी से बने रेलवे ई टिकट मिले, एक यूजर आईडी amee150 से 10 नग रेलवे ई टिकट एवं दूसरा यूजर आईडी sandy150302 से 08 नग रेलवे ई टिकट बनाया हुआ मिला। जिसमें दोनों यूजर आईडी से कुल 18 नग रेलवे ई टिकट की कुल कीमत-16721.50 है (03 नग Future Ticket कीमत रू. 3277.15/- है एवं 15 Past Ticket जिसकी कीमत रू.13444.35/-है)। रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार का वैध अनुज्ञप्ति नहीं है। मामला रेलवे अधिनियम कि धारा 143 का पाकर उक्त व्यक्ति का स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किया गया। आगे पूछताछ में बताया कि उक्त दुकान अपने पिताजी श्री पे्रम बिहारी सिंह के नाम पर है। जिसमें बताया ग्राहकों के मांग पर प्रत्येक टिकट में 100/- अतिरिक्त चार्ज कमीशन के रूप में लेकर टिकट बनाना बताया। उक्त टिकट को बनाने के लिए दो मेल आई.डी जिसमें एकsaikripa776@gmail.com एवं दूसरा sandipskp512@gmail.com लेन देन हेतु पेटीम पेमेंट बैंक खाता क्रमांक 918982152628 और OTP हेतु मोबाईल क्रमांक 8839126010 का प्रयोग कर अपने Dell कंपनी का सी.पी.यू, की-बोर्ड व माउस है एवं प्रिंटर Cannon-G2060 का प्रयोग कर टिकट उपलब्ध कराना बताया। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध रेसब रायगढ़ अपराध क्रमांक 27/2023 दिनांक 08.01.2023 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।रेल सुरक्षा बल रायगढ की इस कार्यवाही से अवैध रेल टिकट बनाने वाले दलालों में हड़कंप मच गया है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.081992 बैच के आईएएस अफसर सुब्रत साहू के चीफ सेकेट्री बनने की चर्चा जोरों पर, दोनों सरकारों में सफल ट्रैक रिकार्ड
Uncategorized2025.04.07सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार मे भाई साहेब श्री मेहरबान सिंह जी की मासिक वरसी मनाई गई
Uncategorized2025.04.05क्रिकेटर परमत्मा पांडे ने मेलबर्न में चल रहे VTCA 1st XI रॉय शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया
Uncategorized2025.04.04*पांबन ब्रिज में दिखती है देश की बुलंदी*के अन्नामलाई अध्यक्ष, भाजपा तमिलनाडु The Country’s Glory Shines Through the Pamban Bridge*