रेसुब की सक्रियता से ……. दानापुर ट्रेन में एसी कोच में यात्री का छूटा बैग रेसुब ब्रजराजनगर ने बरामद किया यात्री के परिचित को सौपा समान और नगद राशि

ब्रजराजनगर (वायरलेस न्यूज़) रविवार को साउथ बिहार ट्रेन में एक युवक रायगढ में एसी कोच से उतरकर रेसुब पोस्ट रायगढ को सूचना दिया कि मेरा कुछ नगद राशि सहित समान बर्थ में छूट गया है। जिसे रेसुब रायगढ की सूचना पर ब्रजराजनगर प्रभारी की सक्रियता से बल सदस्यों ने यात्री का सामान उतार कर उसे सही सलामत सूपुर्द कर अपना फर्ज अदा कर रेसुब का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।इस संबन्ध में रेल सुरक्षा बलब्रजराजनगर(ओड़िसा ) पोस्ट प्रभारी पुरुषोत्तम तिवारी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर श्री दिनेश तोमर के मार्गनिर्देशन में रविवार 9 जनवरी को रेल सुरक्षा बल रायगढ से सूचना प्राप्त हुआ कि एक यात्री अरिहंत प्रकाश पिता अरविंद राम जिला औरंगाबाद के मनिका वार्ड नंबर 6V निवासी थाना मदनपुर औरंगाबाद ( बिहार ) दानापुर दुर्ग एक्सप्रेस के कोच नम्बर बी 5 के बर्थ में 60 नम्बर सीट पर एक पिट्ठु बेग और दो थैली छूट गया जिसे पोस्ट में पदस्थ और प्लेटफार्म में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक डीके चौरसिया ने ट्रेन के कोच बी 5 के 60 नम्बर से पिट्ठू बैग और दो थैला को उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्ट पहुँचे और 8084955844 मोबाइल नंबर पर सूचना यात्री को दी गई यात्री अरिहंत प्रकाश ब्रजराजनगर रेसुब पोस्ट में प्रस्तुत हुआ और यात्री के टिकट के पीएनआर नबर 6513734171 जिससे वो रायपुर से पटना यात्रा कर रहा था रायगढ स्टेशन में उतरने पर ट्रेन छूटना बताया और पोस्ट प्रभारी के नाम आवेदन देकर समान की मांग की जिसे यात्री के सामने चेक करने पर 6700 नगद राशि मिला और यात्री के सभी सामान की कीमत 19000 हजार बताया जिसे उसके परिचित सुभम कुमार को गवाहों की उपस्थिति में पोस्ट के सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने सूपुर्द किया अपना सामान मिलने पर यात्री अरिहंत प्रकाश ने ब्रजराजनगर रेल सुरक्षा बल पोस्ट के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सेल्यूट कर उनकी ईमानदारी की तारीफ भी की है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट ब्रजराजनगर के बल सदस्यों ने भी ईमानदारी की मिसाल कायम कर रेल सुरक्षा बल का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief