हजारों के सामानों से भरा हैंडबैग रेसुब अनूपपुर को मिला महिला यात्री ने पोस्ट पहुँच कर बताया अपना पोस्ट में ही किया गया सुपुर्द
अनूपपुर। (वायरलेस न्यूज )
अनुपपुर रेल सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी की सक्रियता से सारनाथ एक्सप्रेस के समय में हजारों का सामान सहित एक हैंडबैग्स को प्लेटफार्म से बरामद कर असल महिला यात्री को सौप कर अपना फर्ज निभा कर रेसुब का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर प्रभारी निरीक्षक महादेव लाल यादव ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर श्री दिनेश तोमर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11:01: 2023 को गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस अनुपपूर पीएफ नंबर 1 पर समय 4:04 में आई lमैं सहायक उपनिरीक्षक मुन्नीबाई, प्रधान आरक्षक एस. आर. साहू एवं प्रधान आरक्षक एम. के. यादव के साथ चेक कर रहे थे उसी दौरान PF no o1पर एक ब्राउन कलर की हैंड बैग पड़ा था जिसे लाकर रे सु ब पोस्ट अनुपपूर में सुरक्षित रखा गया था समय लगभग 5.00 बजे एक महिला आर. पी. एफ. पोस्ट अनुपपूर आकर बैग सबंधित पूछ ताछ करने पर बैग को दिखया गयाl वह बैग को अपना होना बताई नाम व पता पूछने पर सरिता राठौर पति आर. एस. राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01 सिंदरी थाना जिला व अनूपपुर (म. प्र )होना बताई lमोबाइल नंबर 8415 917 989 है वे गाड़ी संख्या 15159 के कोच संख्या B/1 के बर्थ नंबर 10,15 जिसका पीएनआर नंबर 2614 48 5147 Ex प्रयागराज से अनूपपुर तक यात्रा करना बताई एवं बताई कि ज्यादा समान होने के कारण हैंडबैग को PF में भूलना जाना बताई lहैंड बैग में एक सोने का एक तोले का मंगलसूत्र जिसकी कीमत 60,000 रुपए एवं एक ओप्पो कंपनी की मोबाइल जिसकी कीमत 15,000 रुपए एवं 04 जोड़ी चांदी का बिछिया एवं एक चार्जर तथा अन्य मेकअप का सामान था जिसकी कुल कीमत लगभग 80,000 रुपए होना बताई l जिसे उपस्थित गवाहों के समक्ष कागजी कार्यवाही कर उचित दस्तावेज प्रस्तुत करने पर सही सलामत सुपुर्द किया गया lआरपीएफ पोस्ट अनूपपुर को सेल्यूट किया ।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर