मैजिक को सरकार से नही मिलता है कोई सहयोग 20 साल से लड़ रहे है जादूगरों की हिंदुस्तान में अकादमी खोलने के लिए कल निकलेगी जादूगर आनंद की बाइक रैली विश्व प्रसिद्ध जादूगर आनंद हुए मीडिया से रूबरू
रायगढ(वायरलेस न्यूज) अपने जादू के करिश्मों के मायाजाल से पूरे विश्व मे अपनी अलग पहचान बनाने वाले जबलपुर मध्यप्रदेश के रहने वाले विश्व प्रसिद्ध जादूगर आनंद ने रविवार को मीडिया से मुलाकात कर अपनी बातों को रख कर बताया कि 1947 में देश के आजाद होने के बाद देश के जादूगरों को सरकार का साथ कभी नही मिला। 7 साल की उम्र से ही जादू सीखने की ललक पैदा हुई और एक मौका मिला। 7 साल की उम्र में जबलपुर में बच्चे घँटा घर की ऊँचाई नापते है। वैसे ही फ्रांस में बच्चे एफिल टावर की ऊँचाई को देखते है। 7 साल की उम्र में अमेरिका और इंग्लैड में बच्चे शो देखते है। अपनी कला के माध्यम से इस पेशे को मुकाम तक पहुँचाया है देश की ये प्राचीन परंपरा है।इसके लिए सरकार को मैजिक अकादमी खोल देनी चाहिए।इसके लिए इस कला को जिंदा रखने वाले मैजिशियन हम उपलब्ध कराएंगे।भारत के जादूगरों के संघटन का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं।पिछले बीस साल से हम अकादमी खोलने सरकार से बोल रहे है लेकिन सरकार इस और ध्यान नही दे रही है। जादू के कला में कोई मेरा गुरु नही है इसे मैने अपनी लगन और मेहनत के बल पर सीखा है।हिंदुस्तान में मैजिक का भविष्य है। 60 हजार जादूगर इस देश मे कार्यरत है। लेकिन कोरोना के ढाई साल हम जादूगरों के लिए अच्छा समय नही था उसको तो देश भर के लोगो के लिए भी सही नही था ।मेरा बचपन रायपुर छत्तीसगढ़ में बीता है इस कारण से छत्तीसगढ़ की भाषा का ज्ञान मुझे भी है।इसके बाद जबलपुर मध्यप्रदेश में जाकर बस गए जहाँ आज तक रह रहे है।1971 में में मैने सत्यसाई बाबा के चमत्कार को चैलेंज कर उसे दैवीय शक्ति मानने से इंकार कर उनको तीन महीने में एक्सपोज करने को कहा था। मैजिक का भविष्य कैसे है पूछने पर जादूगर आनन्द ने कहा अभी तो सही नही है लेकिन इसको जिंदा रखने में देश की मीडिया ने नदी पर बने पुल की तरह काम किया है।17 जनवरी से शहर के प्रसिद्ध गोपी टाकीज में देश और विश्व के महानतम जादूगरों में जाने पहचाने नाम जादूगर आनंद के एकदम नए जादुई इंद्रजाल से रायगढ वासी रूबरू होंगे। शो शुरू करने के पूर्व जादूगर आनंद 16 जनवरी को रोमांचक चमत्कारी बाइक रैली के माध्यम से वे लोगो को अपने बाइक रैली से रूबरू होकर शहर की सड़कों पर ड्राइव करेंगे। इंदौर से भोपाल के मध्य 3 घन्टे आँखों पर पट्टी बांधकर निकले थे जो आज भी वर्ल्ड रिकार्ड में जादूगर आनंद के नाम दर्ज है। विश्व के 36 देशों में 36000 शो से भी ज्यादा शो करने का विश्व रिकार्ड उनके नाम ही है। जादूगर आनंद ने बताया कि इस बार के शो में अमेरिका विश्व प्रसिद्ध जादूगर हैरी हुड़नी का वाटर टार्चर आइटम भी शामिल है। इसके साथ ही मैजिक फोल्ड डेस,डिवाइन मैजिक लव,स्प्रग फेंटेसी , बरमुंडा ट्रेंगल, बाहुबली टू, टोल स्टोरी,गिलोटिन,फ़ॉलोटिंग हेड बॉडी,इजिप्शियन प्रिंश सहित 40 मैजिक आइटमों से सजा होगा जादूगर आनंद का जादू का शो एशोसिएशन के अध्यक्ष जादूगर आनंद को 2021 में बेंगलुरु विश्व विद्यालय में मानद डाक्ट्रेट की उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप