रायपुर (वायरलेस न्यूज) मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर व जीआरपी रायपुर के साथ संयुक्त रूप से 01आदतन बदमाश के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है । आज दिनाँक 16.01.2023 को मं.सु.आ. रेसुब रायपुर संजय कुमार गुप्ता के मार्ग दर्शन मे ,रेसुब पोस्ट प्रभारी रायपुर एम के मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम प्रभारी ए जेड चौधरी, प्र. आ. व्ही. सी. बंजारे , आरक्षक एस. के गिरी , आ देवेश सिंह और जीआरपी रायपुर के प्र.आ. व्ही के टोप्पो के साथ संयुक्त रूप से रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 1A के पास, समय लगभग 12.00 बजे आने जाने वाले यात्रियों के बीच एक आदतन बदमाश को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखकर संदेह के आधार पर उसे रोक कर , नाम पता पूछने पर नाम- राजकुमार पटेल ,पिता- तीरथ राम पटेल ,उम्र - 38 वर्ष ,निवासी - ग्राम तरेंगा , थाना- ग्रामीण भाटापारा, जिला- बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़ ) बताया । संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पकड़कर शासकीय रेलवे पुलिस थाना- रायपुर लेकर आए एवं आगे की पूछताछ में उसने बताया यात्रियों के बैग, मोबाइल एवं पर्स मौका पाकर चोरी करने के इरादे से रायपुर स्टेशन आया था और स्टेशन में उपद्रव कर रहा था कि पकड़ा गया ,चेक करने पर उसके पास कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला जिस पर शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर द्वारा उसके विरुद्ध ईस्तगासा क्रमांक क्रमश: 04/2023 धारा 151,107, 116(3) सीआरपीसी दिनांक 16.01.2023 का मामला दर्ज किया गया।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी