यूपी के सुल्तानपुर में पुलिस जवान की हत्या कर मशीनगन लूट कर भागा कुख्यात अपराधी छिंदवाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा
रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर ने आरोपी की पहचान करवाने में निभाई अहम भूमिका

नागपुर/ छिंदवाड़ा (वायरलेस न्यूज) अपराध गुप्तचर शाखा रेसुब नागपुर प्रभारी की सक्रियता से उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में पुलिस जवान पर हमला कर मशीनगन लूट कर उसकी हत्या कर भागे एक दुर्दांत अपराधी की पहचान करने में अहम भूमिका अदा की है । जिसे छिंदवाड़ा पुलिस ने गन सहित गिरफ्तार किया है। अपराध गुप्तचर शाखा रेसुब नागपुर प्रभारी निरीक्षक नंदबहादुर ने बताया कि सोमवार दिनांक 16 जनवरी 2023 को साइबर सेल छिंदवाड़ा में कार्यरत आदित्य रघुवंशी द्वारा फोन कर सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को सूचना दिया कि एक कार्बाइन मशीन गन (अर्सनल न.16502421) को छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा एक लूट के आरोपी के कब्जे से प्राप्त किया है जिसके बारे में आरोपी द्वारा उक्त गन अक्टूबर 22 में एक पुलिस से ट्रेन में लूटी थी, जिसके बारे में पता करने हेतु छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा सहयोग मांगा गया, इस संबंध उक्त के द्वारा मुझसे सहयोग मांगने पर मैं निरीक्षक नंद बहादुर आईपीएफ सुल्तानपुर से समन्वय किया जिनके द्वारा बताया गया कि उक्त कार्बाइन मशीन गन सुलतानपुर सिटी पुलिस के जवान को चाकू से हमला कर जख्मी हालत में 25 अक्टूबर 2022 को लूटी गई थीं और पोलिस का जवान की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है जिसके बारे में सुल्तानपुर जीआरपी में मामला पंजीबद्ध है तथा आरोपी की खोजबीन जारी है, उक्त आरोपी एवम गन के बारे में आईपीएफ सुल्तानपुर एवम सिटी पुलिस के माध्यम से जीआरपी सुलतानपुर एवम सिटी पुलिस सुल्तानपुर के SOG टीम को सूचित किया गया सूचना उपरांत एवम उक्त गन की पहचान कराई गई और सही होना पाया गया| उक्त कार्यवाही में किया गया सहयोग एक बड़े कुख्यात आरोपी एवम लूटे हुए हथियार की पुष्टि होने से छिंदवाड़ा साइबर सेल ने आभार व्यक्त किया तथा सहयोग के लिए आरपीएफ को धन्यवाद दिया इसके अतिरिक्त जीआरपी सुलतानपुर एवम सिटी पुलिस सुलतानपुर भी आरपीएफ प्रभारी के द्वारा किया गया सहयोग से एक बड़े अपराधी की पहचान कराने में सहयोग हेतु रेलवे सुरक्षा बल का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्न्ता जाहीर किया गया है |मामले रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर ने अपनी अहम भूमिका अदा की है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries