प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संजय बहिदार ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया बिना धड़ का बाइक सवार जादूगर ने बाइक चलाकर शहर भ्रमण कर लोगो को किया अचंभित जादूगर आनंद ने दिया यातायात नियमों के पालन करने का संदेश
जादूगर आनंद की मायाजाल का जादू के मंगलवार 17 जनवरी शाम 6 बजे होगा से जादूगरी का भव्य शुभारंभ
रायगढ़ ।( वायरलेस न्यूज़ )अपने हैरत अंगेज जादूगरी के कला प्रदर्शन से विश्व में चार बार वर्ल्ड रिकार्ड बना चुके अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध जादूगर आनंद शहर के गोपी टॉकीज में अपनी टीम के साथ भव्य व यादगार जादू का मंगलवार 17 जनवरी से कला प्रदर्शन का शुभारंभ करेंगे। वहीं कार्यक्रम के पूर्व दिवस 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे टीम का जादूगर जो बिना धड़ का नज़र आ रहा था। उन्होंने शहर के गोपी टॉकीज से सर्वप्रथम जलते हुए रिंग से बाइक पार कर कार्यक्रम का आगाज किया। जिसे शहर के वरिष्ठ पत्रकार संजय बोहिदार व नवभारत के ब्यूरो चीफ नंदकुमार पटेल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
हतप्रभ हो गए शहरवासी – – बिना धड़ के व्यक्ति को एक बारगी से बाइक चलाते हुए देखकर राह में चलने वाले लोग अचंभित हो गए। वहीं जादूगरी की यह बाइक रैली शहर का परिभ्रमण करते हुए पुनः गोपी टॉकीज पहुँच कर समाप्त हुई। यह हैरत अंगेज प्रदर्शन को हर कोई लोग देखते ही रह गए और आज हर किसी के लिए यादगार बन गया।लोग सड़कों पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे।
यातायात नियमों का अवश्य पालन करें – – विश्व प्रसिद्ध जादूगर आनंद ने कहा कि इस हैरत अंगेज बाइक रैली करने का हमारा मूल प्रयोजन समाज के लोगों को यह संदेश देना है कि जब एक बिना धड़ सा प्रतीत हो रहा व्यक्ति इतने अच्छे से बाइक चला सकता है तो ईश्वर की कृपा से हम अपनी खुली आंखों व स्वस्थ हाथ – पैरों से यातायात के नियमों का पालन करते हुए अच्छी तरह से ड्राईव कर सकते हैं ताकि कोई दुर्घटना ना हो और किसी की भी अकारण मृत्यु ना हो क्योंकि किसी एक व्यक्ति की अकारण मृत्यु से पूरे परिवार, समाज व देश की हानि होती है। इसलिए कोई भी वाहन चलाते समय पूरे होश व जागरूकता के साथ हर किसी को रहना चाहिए। इसी में खुद की जिंदगी के साथ परिवार व समाज की भलाई है।
आज से होगा भव्य प्रदर्शन – – शहर के गोपी टॉकीज मेंमंगलवार 17 जनवरी से विश्व प्रसिद्ध जादूगर आनंद अपने सुपुत्र सुप्रसिद्ध जादूगर आकाश आनंद अवस्थी ने अपनी पूरी टीम के साथ ऐतिहासिक एवं यादगार जादू का प्रदर्शन करेंगे। कई वर्षों के बाद जादू का प्रदर्शन करने से शहरवासी एवं जिलेवासियों में अपार उत्साह है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी