● सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं को महिला रक्षा टीम ने किया अपराधों से जागरूक…..
*रायगढ़* । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीपुर रायगढ़ में महिला रक्षा टीम की ओर से सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिला रक्षा टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को बाल अधिकार, साइबर क्राईम व लैंगिक अपराधों के संबंध में जानकारी दिया गया तथा रक्षा टीम के सदस्यों द्वारा डेमो प्रदर्शन कर सेल्फ डिफेंस के तरीके बताए गए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आईयूसीएडब्ल्यू डॉ राजेंद्र प्रसाद भैया के मार्गदर्शन पर महिला रक्षा टीम जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है । उन्हें बढ़ते साइबर क्राइम तथा लैंगिक अधिकारों के संबंध में जानकारी देकर पुलिस द्वारा दिए जाने वाले सहयोग के बारे में बताया जा रहा है । आज महिला रक्षा टीम द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं को समाज में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध जैसे महिलाओं एवं बच्चों की मानव तस्करी, उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, जबरन मजदूरी, बाल विवाह आदि अपराधों के संबंध में जानकारी दिया गया और उन अपराधों से बचने के महत्वपूर्ण तरीके बताए गए । महिला रक्षा टीम प्रभारी द्वारा वर्तमान में हो रहे साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी देकर मोबाइल के इस्तेमाल पर विशेष सावधानी बरतने तथा लॉटरी, स्कैच कूपन आदि के झांसे में आने की जानकारी दिया गया और छात्र-छात्राओं को "अभिव्यक्ति ऐप" तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर व महिला रक्षा टीम प्रभारी एवं स्टाफ के नंबर से अवगत कराया गया । इस दौरान महिला रक्षा टीम के सदस्यों के साथ स्कूल के अध्यापकगण मौजूद थे ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप