बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद बिलासपुर एवं श्री गुरुनानक देव शिक्षण समिति के द्वारा 20,21 एवं 22 जनवरी को पंजाबी क्रिकेट लीग के नाम से फ़्लडलाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया , यह आई पी एल की तर्ज पर खेला गया जिसमें 8 टीमों चावला टाइगर्स , महेन्द्र जेम्स एन्ड ज्वेलर्स , इंटरसिटी टाइगर्स,स्योर जिंदगी चैंपियंस,सरदार जी सुपर किंग्स,
अंचल हार्डवेयर वारियर्स,करियर पॉइंट वर्ल्ड स्कूल चैम्पस,फतेह राइडर्स ने भाग लिया


पहली बार हो रहे इस आयोजन को लेकर समाज में काफी उत्साह देखा गया,
इस प्रतियोगिता के स्पांसर जे डी टोयोटा, सरदार ट्रेडर्स तखतपुर,पंजाबी युवा समिति,टी एम टी एल जनरेटर्स, ओ 2 ड्रॉप्स, बी सी सी न्यूज़,फैशन फीवर,तितली स्काई लांज हैं जिनका भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ,


20 जनवरी को प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरुद्वारा दयालबंद के ग्रन्थी जी मान सिंग द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में किया गया अंतिम दिन पुरुषों के सेमीफाइनल में महेन्द्र ज्वेलर्स ने होटल इंटरसिटी टाइगर्स को एवं चावला टाइगर्स ने स्योर जिंदगी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया,रोमांचक फाइनल मुकाबले में चावला टाइगर्स ने महेन्द्र ज्वेलर्स को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया चावला टाइगर्स के अगम को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया इंटरसिटी टाइगर्स के बालर शैबी गंभीर को बेस्ट बालर एवं महेन्द्र ज्वेलर्स के गुरमीत सिंह को बेस्ट बेटसमेन का पुरस्कार दिया गया,वहीं महिलाओं के फाइनल में मुटियार इलेवन ने क्वीन्स इलेवन को हराकर विजय श्री प्राप्त की, मुटियार इलेवन की प्रभलीन कौर को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद के प्रधान नरेन्द्रपाल सिंह गांधी,सचिव मनदीप सिंह गंभीर,मंजीत सिंह गुम्बर,श्री गुरुनानक शिक्षण समिति के राजेंद्र सिंह चावला,परमीत सिंह बग्गा,
हरबंश आजमानी,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा,जगमोहन सिंह अरोरा,
गुरुद्वारा दयालबंद के पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह दुआ,अमोलक सिंह टुटेजा,तविंदर पाल सिंह अरोरा,त्रिलोचन सिंह अरोरा,मनिंदर सिंह टीब
गुरदेव सिंह गांधी,मंगत सिंह चावला, डॉक्टर देवेंद्र सिंह सहित समाज के वरिष्ठ जन,समाज के सभी विंग के पदाधिकारी उपस्थित रहे,इस अवसर पर इस आयोजन की योजना बनाने वाले एवं अपनी कड़ी मेहनत से सफल बनाने वाले हर्षदीप सिंह होरा,
हरजीत सिंह सलूजा,हरदीप सिंह सलूजा,नवदीप सिंह अरोरा,
सतमीत सिंह इच्छपुरानी,अमित सिंह,वीरेंद्र चावला का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन देवेंद्र टुटेजा एवं तविंदर पाल सिंह अरोरा द्वारा किया गया
प्रथम पुरस्कार अमोलक सिंह भाटिया,प्रिंस भाटिया एवं भाटिया परिवार द्वारा 22222 रुपये,द्वितीय पुरस्कार परमीत सिंह बग्गा द्वारा 11111 रुपये, मैन ऑफ द सीरीज बॉयज का पुरस्कार शरण सायकल द्वारा
सायकल एवं मैन ऑफ द सीरीज गर्ल्स का पुरस्कार बॉम्बे सायकल एन्ड रिक्शा द्वारा सायकल का पुरस्कार दिया गया
टावर ब्रांडिंग सलूजा प्लाईवुड,सिंग सेनेटरी एन्ड पेंट,दुआ इवेंट्स,90 डिग्री, प्रीमियर
,रॉयल स्वीट्स हैं
इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसमें समाज महिलाओं ने भी पूरे जोश के साथ भाग लिया,महिलाओं की 4 टीमों ने भाग लिया ,
मुटियार, वखरा स्वैग,क्वीन्स इलेवन पंजाब,कौरजियस
के नाम से भाग लिया सभी दर्शकों ने महिलाओं के खेल की प्रशंसा की