”ऑपरेशन नारकोस” के तहत मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट रायपुर की सयुंक्त कार्यवाही में 01 अतंर्राज्यीय गांजा तस्कर को कीमती Rs.70,000/-(सत्तर हजार रुपए )का अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार कर जीआरपी रायपुर को सुपुर्द करने के संबध में। श्रीमान जी को सादर अवगत किया जाता है कि श्री अमिय नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक रेसुब बिलासपुर महोदय, तथा श्री संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों की पालना में रेसुब पोस्ट रायपुर के निरीक्षक एम के मुखर्जी, मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक ए जेड चौधरी, सउनि डी.के. वर्मा, प्र.आ. व्ही सी बंजारे ,आ. एस के गिरी और आ. देवेश सिंह, की सयुंक्त टीम के साथ मुखबिर सूचना पर रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेट फार्म नंबर 02,03 बिलासपुर छोर शौचालय के पास एक लड़का एक मेहरून चेक रंग का पिठ्ठू बैग के साथ बैठा हुआ मिला पुछने पर अपना नाम पता- टिंकु सिंह, पिता- सूरजपाल, उम्र -30 साल, निवासी- ग्राम अकिलाबाद, पोस्ट बहुआ, तहसील बिंदकी,थाना- ललौली, जिला-फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) बताया जिसके पास से एक मेहरून चेक कलर का पिट्ठू बैग में हरा रंग के प्लास्टिक पॉलिथीन में भरे हुए भुरे रंग के सेलो टेप में लपेटकर 07 पैकेट मादक पदार्थ गांजा प्रत्येक पैकेट का वजन 1-1 किलोग्राम, जिसका कुल वजन-07 किलो ग्राम,आरोपी के पास से मादक पदार्थ गांजा जिसकी कुल कीमत 70,000/- (सत्तर हजार रूपए) मिला एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया। *पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को रेल मार्ग से बेतवा एक्सप्रेस से बांदा (उ. प्र.) बेचने के लिये जाने वाला था और पकडा गया।* कार्यवाही में पकड़े गये आरोपी व जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा सहित विधिवत कार्यवाही कर संपूर्ण कागजात के साथ शासकीय रेल पुलिस रायपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किये जिस पर शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रंमाक क: 15/2023 दिनांक 23.01.2023 धारा 20 बी NDPS Act का मामला दर्ज कर माननीय विशेष NDPS न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.07सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार मे भाई साहेब श्री मेहरबान सिंह जी की मासिक वरसी मनाई गई
Uncategorized2025.04.05क्रिकेटर परमत्मा पांडे ने मेलबर्न में चल रहे VTCA 1st XI रॉय शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया
Uncategorized2025.04.04*पांबन ब्रिज में दिखती है देश की बुलंदी*के अन्नामलाई अध्यक्ष, भाजपा तमिलनाडु The Country’s Glory Shines Through the Pamban Bridge*
Uncategorized2025.04.04*एनटीपीसी तलईपल्ली ने 46% वृद्धि के साथ 1.1 करोड़ टन कोयला उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान*