● साइबर सेल प्रभारी कमल किशोर पटेल महिला अधिवेशन कार्यक्रम में दिए साइबर क्राइम से बचाव जानकारी..
*रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा-निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर आज 5 फरवरी को जनपद पंचायत पुसौर अंतर्गत प्रथम महिला अधिवेशन कार्यक्रम में साइबर सेल/थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा अधिवेशन में सम्मिलित होने आई महिलाओं को साइबर से संबंधित क्राइम की जानकारी देकर उनसे बचाव के उपाय बताए गए । साइबर सेल प्रभारी बताए कि दिन-प्रतिदिन मोबाइल के उपयोगकर्ता बढ़ रहे हैं । स्मार्टफोन उपयोग करने वाले गांव-गांव में देखे जा रहे हैं । साइबर ठगों के लिए ठगी का सबसे अच्छा तरीका फेक कॉल कर ठगी करना होता है । साइबर ठग लोगों को अनेक प्रकार के फेक कॉल कर अपना शिकार बनाते हैं । साइबर सेल प्रभारी बताएं कि बैंक कभी भी किसी से उनकी खाता और निजी जानकारियां फोन पर नहीं मांगती इसलिए बैंक संबंधी कोई भी लेन-देन करना हो तो स्वयं बैंक जाकर करावें । मोबाइल पर आये इनामी स्क्रैच कूपन, लॉटरी, मोबाइल टावर, नौकरी के नाम पर रजिस्ट्रेशन इत्यादि के झांसे में ना आए । किसी को मोबाइल पर ओटीपी शेयर ना करें । स्मार्टफोन में आने वाले नोटिफिकेशन, अंजान लिंक को बगैर जाने क्लिक ना करें । कार्यक्रम में साइबर सेल प्रभारी बताये कि जागरूकता और सावधानी साइबर क्राइम को मात देना के सबसे बढ़ा हथियार है । साइबर सेल की टीम के साथ कार्यक्रम में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम अपने स्टाफ के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए उपस्थित थे ।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी