उत्कृष्ठ कार्य करने वाले माताओं बहनों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित

रायगढ़- ग्रामीण अंचलों में माताए बहने विहान आजीविका मिशन से जुड़कर कई कार्य कर रहे है।मछली पालन,अगरबत्ती निर्माण,सिलाई,पेंटिंग, दोना पत्तल निर्माण सहित कुल 28 कार्यों को योजनांतर्गत शामिल किया गया है।उक्त कार्यों को कर माताए बहने आय की एक निश्चित राशि जमाकर विहान समिति में पूंजी बनाती है।जिसे आवश्यकता पड़ने पर ऋण के माध्यम से राशि उपलब्ध होती है।जो उनके आर्थिक निर्भरता के लिए एक बड़ी व्यवस्था है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा जनपद पंचायत पुसौर के इंद्र प्रस्थ स्टेडियम में आयोजित विहान समिति के प्रथम महिला महाधिवेशन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथी के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि हमारे विहान की माता बहने आज लगभग 20 पंचायतों में सरपंच जैसे पद की अहम जिम्मेदारी संभाल रही है।वही उन्होंने विहान समूह के समस्त माताओं बहनों को सदैव आगे बढ़े की शुभकामनाए प्रदान करते हुए आमजन से अपने ऊपर प्यार और आशीर्वाद बनाए रखने मंगल कामना की गई।

महिला सबंधित रोगों व बचाव की दी गई जानकारी
गौरतलब हो कि आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के आगमन पर विहान समूह की माता बहनों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ उनका उत्साह पूर्वक स्वागत सत्कार किया गया।जिसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा महिलाओ से जुड़ी बीमारियों के कारण एवम उनके लक्षण व बचाव को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई गई।वही इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक द्वारा विहान समूह के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाली माता बहनों को प्रशस्ति पत्र एवम प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से किशोर कसेर,रोहित पटेल,गोपी चौधरी,रामनारायण नंदे,बलबीर शर्मा,भवानी यादव,भुवनेशवर साहू,महेश पटेल,दिनेश पटेल,ईश्वर छाया,जानकी साहू,बेला निषाद,यामिनी धुर्वे,सोनम, गीतांजली सहित विहान समिति के अधिकारी एवम समिति के सैकडो माताए बहने शामिल रही।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries