25 ई टिकट के साथ एक युवक रेसुब अनूपपुर के हत्थे चढ़ा

अनूपपुर।(वायरलेस न्यूज) रेसुब अनूपपुर पोस्ट प्रभारी की सक्रियता से एक युवक से मोबाइल से ई टिकट बनाने के आरोप में उसे आज हजारों रुपयों के 25 ई टिकट के साथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। रेसुब पोस्ट अनूपपुर प्रभारी निरीक्षक महादेव लाल यादव ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि आज दिनाॅंक 06.02.2023 को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर अमिया नंदन सिन्हा के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर दिनेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पोस्ट प्रभारी रे.सु.ब. पोस्ट अनूपपुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक विषन सिंह द्वारा अन्य बल सदस्यों प्र.आ. 0000019 ए.के.दुबे तथा प्र.आ. 0600088 एस.मिंज, आ. 1400252 ए.बी.सिंह द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को सम्मन देकर रेे.सु.ब. पोस्ट अनूपपुर में समय 11.00 बजे बुलवाया गया। उसके उपस्थित होने पर उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता- अकील अहमद वल्द स्व. फत्तन खान, उम्र-40 वर्ष, निवासी-वार्ड नं. 09, विकलांग छात्रावास के पास, अनूपपुर, थाना व जिला-अनूपपुर (म.प्र.) मोबाईल नं. 9399846163 होना बताया तथा आगे पूछने पर बताया कि वह अपने काले रंग का Vivo V-20 मोबाईल पर आई.आर.सी.टी.सी. का निजी यूजर आई.डी. goaqeelkha जिसका पासवर्ड Aqeel@1982 से अन्य लोगों को भी ई-टिकट उपलब्ध करवाता है और टिकट का स्क्रीन शाॅट लेकर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज देता है तथा अपने ग्राहकों से प्रिंट मूल्य के अलावा 50-100 रूपये कमिशन के रूप में लेता है। उसे उक्त कार्य हेतु वैधानिक दस्तावेज अथवा उचित अधिकार पत्र पेश करने हेतु लिखित मेमो दिया गया परंतु उसके द्वारा उक्त कार्य हेतु कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया । रेलवे अधिनियम की धारा 143 का अपराध कारित पाए जाने पर मौके पर उपलब्ध गवाहो के समक्ष उसका कथन दर्ज कर उसके मोबाईल Vivo V-20 के जी-मेल एप से कुल 25 नग रेलवे ई-टिकट प्रिंट कर निकाला गया और मोबाईल समेत उन 25 नग रेलवे ई-टिकटो को जप्तीपत्र बनाकर जप्त किया गया जिसका कुल मूल्य 10027.85 (कुल- दस हजार सत्ताईस रूपये पचासी पैसे) है। मौके पर अन्य वैधानिक दस्तावेज तैयार कर आरोपी के विरूद्ध रे.सु.ब पोस्ट अनूपपुर में अ.क्र- 100/2023 दिनांक 06.02.2023 धारा 143 रेलवे एक्ट दर्ज किया गया। माननीय उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश के निर्देश का अनुपालन करते हुए पकड़े गए आरोपी को नोटिस देकर सशर्त छोड़ा गया कि जांच में जब भी बुलाया जायेगा पोस्ट में उपस्थिति होगा और माननीय रेलवे न्यायालय जबलपुर में मामले का परिवार पत्र दाखिल करते समय माननीय न्यायालय के समक्ष आवश्यक रूप से उपस्थित रहेगा। अनूपपुर रेसुब पोस्ट की इस कार्यवाही से अवैध ई टिकट बनाने वाले लोगो मे हड़कंप मच गया है।