मयाली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारी जोरों पर, कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे विधायक यू. डी. मिंज

जशपुर :- (वायरलेस न्यूज)

पर्यटन स्थल मयाली में आगामी 12 से 14 फरवरी तक होने वाले युवा महोत्सव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन 13 फरवरी को निर्धारित हुआ. इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए विधायक यू. डी. मिंज और उनके समर्थक के साथ संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता जोर शोर से कर रहे है

इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.इस महोत्सव में एडवेंचर स्पॉटस-लैंड, वाटर एंड एयर एक्टीविटीज,सांस्कृतिक प्रोग्राम, गायन वादन,किसान मेला, प्रदर्शनी, क्राफ्ट, खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रम होंगे.

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief