
रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) रेल्वे जीएम के रायगढ पहुँचने पर सांसद प्रतिनिधि दिबेश सोलंकी ने उन्हें सौपा ज्ञापन चेम्बर अध्यक्ष ने भी यात्री सुविधाओं को लेकर दिया मांग पत्र रायगढ। रेल्वे महाप्रबंधक बिलासपुर जोन के दौरे को अत्यंत गोपनीय रखा गया था लेकिन रायगढ के सक्रिय जन प्रतिनिधि पूर्व पार्षद और भाजपा नेता दिबेश सोलंकी ने जीएम के रायगढ रेल्वे स्टेशन से बाहर आते ही सांसद प्रतिनधि का हवाला देकर उन्हें बुके देकर उनका अभिनंदन किया और एक मांग पत्र ज्ञापन के रूप में सौपा और उन्हें अवगत कराया कि लाखों करोड़ों खर्च करने के बाद भी रायगढ रेल्वे स्टेशन का हाल बेहाल है ए ग्रेड का स्टेशन घोषित होने के बावजूद रायगढ के यात्रियों को कई सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।

सड़को के अलावे पार्किंग , एक्सलेटर की अत्यंत आवश्यकता है इसके बावूजद इन मूलभुत सुविधाओं से यात्री वंचित है। ट्रेनों की लेटलतीफी से इस रायगढ जिले की जनता बेहद त्रस्त है इसमें आप कब तक सुधार कर सकते है खासकर गरीबो की ट्रेन टिटलागढ़ जिसमे रोजाना पढ़ने लिखने वालों से लेकर समय पर अपनी ड्यूटी करने वाले इस महत्त्वपूर्ण ट्रेन के सफर को तवज्जो देते है यह ट्रेन रख रखाव मेंटेनेंस के नाम पर हमेशा रद्द कर दी जाती है । जनशताब्दी एक्सप्रेस भी लेटलतीफी के पिछले कई महीनों से सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है इस ट्रेन को भी नियमित कर समय पर गंतव्य रायगढ पहुचाने की व्यवस्था करवाये । कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ज्ञापन देकर भाजपा नेता दिबेश सोलंकी चले गए । फिर रायगढ चेम्बरआफ कॉमर्स के अध्यक्ष गोपी सिंह ने भी अपने साथियों के साथ जीएम आलोक कुमार को ज्ञापन सौपा। जिसमे यात्री सुविधाओं खासकर प्लेटफार्म 1 ,2 में स्वचालित सीढ़ियों के निर्माण , 1,2 में लिफ्ट लगानी चाहिए ताकि दोनों प्लेटफार्म में बुजुर्गों और विकलांग यात्रियों को आने जाने में राहत महसूस हो पायेगा ।प्लेटफार्म 2,3 में सुलभ शौचालय का निर्माण अत्यंत आवश्यक है जिससे बच्चों, महिलाओं, युवतियों, बुजुर्गों, विकलांग लोगो को परेशानी न हो अलावे इसके रकसोल हैदराबाद, जेसीडीह वास्कोडिगामा , इंदौर पूरी हमसफ़र सुपरफास्ट ट्रेनों का स्टापेज नियमित रायगढ में हो यहाँ की जनता को हैदरबाद ,इंदौर गोवा के लिए सीधी यात्री ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।रेल्वे डीआएम श्री पांडेय,सीनियर डीसीएम,सीपीआरओ साकेत रंजन, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेसुब दिनेश सिंह तोमर , रेसुब रायगढ प्रभारी राजेश वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ थे अलावे इसके रेल्वे के आला अफसर बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप