एनटीपीसी लारा की प्रस्तावित द्वितीय चरण की लोक सुनवाई सफलता पूर्वक सम्पन्न

बिलासपुर/रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) एनटीपीसी लारा द्वारा 1600 मेगावाट की प्रस्तावित द्वितीय चरण की लोक सुनवाई दिनांक 20 फ़रवरी 2023 को ग्राम महलोई मे सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।

लोक सुनवाई पीठासीन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, अपर कलेक्टर, रायगढ़ की निगरानी में श्री अंकुर साहू, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी की उपस्थिती में किया गया। इस लोक सुनवाई में परियोजना प्रभावित ग्राम- आरमुडा, छ्पोरा, बोड़ाझरिया, देवलसुरा, महलोई, रियापली, लारा, झिलगिटार एवं कांदागढ़ के हजारो लोग इस लोक सुनवाई में योगदान करते हुए प्रस्तावित विस्तारिकरण का स्वागत किया एवं ग्रामों के विकास, पर्यावरण सारंक्षण की दिशा में कदम उठाने के लिए अपनी बहुमूल्य सुझाव प्रदान किया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief