रेसुब की ईमानदार छवि को यात्री ने किया सेल्यूट रेसुब ने ट्रेन से बरामद कर उमरिया के यात्री को पांच लाख का सोना ईमानदारी से किया सूपुर्द

अनुपपूर।(वायरलेस न्यूज़) रेसुब अनूपपुर ने ट्रेन से बरामद यात्री के लाखों के गहने बरामद कर उमरिया के यात्री की शिनाख्ती करने पर उसे सही सलाम लाखो के गहने सूपुर्द कर रेसुब अनुपपुर ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर रेसुब का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। इस संबन्ध में रेसुब अनूपपुर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक महादेव लाल यादव ने बताया कि रेसुब के महानिरीक्षक सह प्रधान सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देशन में रेसुब बिलासपुर के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर के मार्ग दर्शन में रेसुब ने दिनांक 20.फरवरी 23 को ट्रेन न 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस सह.उप. निरीक्षक /आर.पी. शुक्ला + 3 स्टाफ के द्वारा कटनी साउथ से अनूपपुर तक अनुरक्षण किया जा रहा था , जिसके दरमियान जब ट्रेन उमरिया स्टेशन पास होने के पश्चात कार्यरत आर.पी.एफ. स्टाफ के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक यात्री जिनका नाम जिनका नाम डॉक्टर एम.जी. रामपुरी वल्द एस. एल. रामपुरी उम्र 72 वर्ष, वार्ड नंबर 19 , विकट गंज , थाना – उमरिया जिला- उमरिया (मध्य प्रदेश) मो. नंबर 94254 72935 है जो PNR/NO-8163183082, B/No 52 Coach/no -S/12 पर भोपाल से उमरिया तक यात्रा कर रहे थे, जिनके सीट के नीचे एक प्लास्टिक का डब्बा छूट गया है ,जिसमें सोने के आभूषण है तत्पश्चात सूचना प्राप्त होने के पश्चात एस्कॉर्ट पार्टी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए S/12 के 52 बर्थ के पास जाकर सर्च किया गया जहां पर एक प्लास्टिक का डब्बा मिल गया जिसमें (01)एक नग -रानी हार लगभग 3 तोला, (02) एक हार -लगभग डेढ़ तोला, (03)चार चूड़ी -लगभग 4 तोला (04)दो कान का झुमका -लगभग 1 तोला, कुल वजन लगभग 9.30 तोला जिसकी अनुमानित कीमत ₹500000 है ।
आज दिनांक 20.02.2023 को उक्त यात्री अपना सामान लेने आरपीएफ पोस्ट अनुपपुर आए जहां पूरी तस्दीक कर उनको पांच लाख रुपए की कीमत के गहने वापस किए गए। रेसुब अनूपपुर की टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की जिसकी उनके द्वारा अनूपपुर आरपीएफ के कार्य की सराहना की गई है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief