संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग 1 एवं 2 मार्च को रायगढ़ जिले का सघन दौरा करेंगे
बिलासपुर,(वायरलेस न्यूज 28 फरवरी 2023) संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग 1 एवं 2 मार्च को दो दिवसीय रायगढ़ जिले के सघन दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने के साथ ही तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार डॉ. अलंग 1 मार्च को सवेरे 8.30 बजे संभागीय मुख्यालय बिलासपुर से रवाना होकर 11.30 बजे एनटीपीसी लारा विश्राम गृह मैत्री नगर पहुंचेंगे। दोपहर 11.45 बजे पुसौर तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। उपस्थित पक्षकारों, किसानों एवं अधिवक्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 12.30 बजे तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 2 बजे एनटीपीसी रेस्ट हाउस लारा में राजस्व अधिकारियों के साथ लंच होगा। शाम 4 बजे रायगढ़ पहुंचेगे और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय एवं संयुक्त जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम जिंदल विश्रामगृह में होगा। डॉ. अलंग दूसरे दिन 2 मार्च को सवेरे 10 बजे जिंदल रेस्ट हाऊस से पुसौर तहसील के ग्राम सूपा के लिए रवाना होंगे। सवेरे 10.30 बजे सूपा स्थित गोठान एवं रीपा गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। सूपा में मॉडल आंगनबाड़ी भी देखेंगे। मंूगफली प्रदर्शन एवं जल जीवन मिशन के कार्यो का भी अवलोकन करेंगे। वे दोपहर 12 बजे पुसौर स्थित यूथ संेटर को भेंट देंगे। दोपहर 12.15 बजे एनटीपीसी लारा में दोपहर भोजन एवं आरक्षित रहेगा।
पटेल/109/230
–00–
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत