आरपीएफ बिलासपुर तथा थाना तोरवा द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर को पकड़ा
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) 02.03.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि रेल्वे स्टेशन बिलासपुर मुल्कराज होटल सर्कुलेटिंग एरिया के पास एक व्यक्ति काला रंग के गमछे में बाँधकार चोरी का मोबाईल विक्रय करने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है कि उक्त सूचना पर थाना तोरवा बिलासपुर तथा आरपीएफ बिलासपुर निरीक्षक श्री उत्तम कुमार साहू तथा भास्कर सोनी एवं प्रभारी topb टास्क टीम उप निरी कुलदीप सिंह व स्टाफ के साथ रेल्वे स्टेशन मुल्कराज होटल के पास घेराबंदी कर उक्त हुलिये के व्यक्ति को पकड़कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर अपना नाम रमन कुमार कुर्रे पिता हर प्रसाद कुर्रे उम्र 30 वर्ष निवासी बेल टुकरी थाना बलोदा जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ बताया!जिसके कब्जे में रखे एक काले रंग के गमछा को चेक करने पर विभिन्न कंपनियों के 02 नग टच स्कीन मोबाईल एवं 03 नग की पैड मोबाईल जुमला कुल 05 मोबइल किमती 21500/ रू का मिला। उक्त मोबाईल को चोरी की संपत्ति होने युक्तियुक्त संदेह पर आरोपी से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना तोरवा में इसत० क०- 05/ 2023 दिनांक 02/03/2023 जिला बिलासपुर (छ०ग०) धारा – 41 (1-4) जाफौ / 379 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.22रेल मंत्री अश्विन वैष्णव 25 को रायपुर आयेंगे कार्यक्रम कि सुचना पश्चात रेल अधिकारी अलर्ट पर
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन