आरपीएफ बिलासपुर तथा थाना तोरवा द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर को पकड़ा

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) 02.03.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि रेल्वे स्टेशन बिलासपुर मुल्कराज होटल सर्कुलेटिंग एरिया के पास एक व्यक्ति काला रंग के गमछे में बाँधकार चोरी का मोबाईल विक्रय करने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है कि उक्त सूचना पर थाना तोरवा बिलासपुर तथा आरपीएफ बिलासपुर निरीक्षक श्री उत्तम कुमार साहू तथा भास्कर सोनी एवं प्रभारी topb टास्क टीम उप निरी कुलदीप सिंह व स्टाफ के साथ रेल्वे स्टेशन मुल्कराज होटल के पास घेराबंदी कर उक्त हुलिये के व्यक्ति को पकड़कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर अपना नाम रमन कुमार कुर्रे पिता हर प्रसाद कुर्रे उम्र 30 वर्ष निवासी बेल टुकरी थाना बलोदा जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ बताया!जिसके कब्जे में रखे एक काले रंग के गमछा को चेक करने पर विभिन्न कंपनियों के 02 नग टच स्कीन मोबाईल एवं 03 नग की पैड मोबाईल जुमला कुल 05 मोबइल किमती 21500/ रू का मिला। उक्त मोबाईल को चोरी की संपत्ति होने युक्तियुक्त संदेह पर आरोपी से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना तोरवा में इसत० क०- 05/ 2023 दिनांक 02/03/2023 जिला बिलासपुर (छ०ग०) धारा – 41 (1-4) जाफौ / 379 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief