गाडी सख्ंया 20826 वदेंभारत एक्सप्रेस में सरोना-रायपुर के मध्य पत्थर मारने वाला पकड़ा गया।
रायपुर (वायरलेस न्यूज)10.03.2023 को समय लगभग 17.50 बजे गाडी संख्या 20826 नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के अनुरक्षण में तैनात उपनि आर.के राठौर द्वारा मोबाईल के माध्यम से सूचना दी गई कि सरोना- रायपुर के मघ्य किमी संख्या 833/25 के पास किसी अज्ञात बालक जो कि काले रंग का पेन्ट एवं काले रंग की टी शर्ट पहना है, जिसके सामने कुछ लिखा हुआ है के द्वारा गाडी संख्या 20826 (वंदे भारत एक्सप्रेस) पर पत्थरबाजी की गई है, पास में ही कुछ बच्चे क्रिकेट भी खेल रहे है। पत्थर कोच संख्या सी-13 में आकर लगा है। स्ूचना को गभीरता से लेते हुयें पोस्ट प्रभारी श्री एम के मुखर्जी,उपनिरीक्षक/के बी गुप्ता के साथ तत्काल घटना स्थल की ओर रवाना हुयें। किमी संख्या 834/07 पर एम्स अस्पताल के पीछे डयुटी में तैनात प्रधान आरक्षक/पी.के गौराहा तथा सरोना क्षेत्र में आपराधिक सूचना की पतासाजी में तैनात सउनि/डी.के वर्मा एवं प्रधान आरक्षक/जे.एल. कौशल को तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया गयां। निरीक्षक/एम.के मुखर्जी, उपनि के.बी.गुप्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही साथ अन्य अधिकारी एवं बल सदस्य भी घटनास्थल पर पहुचें। घटना स्थल से कुछ दुरी पर क्रिकेट खेल रहे बच्चों से घटना के सम्बंध में जानकारी ली गई साथ ही साथ सभी बच्चों से सघन पूछताछ की गई। पूछताछ में मिली जानकारी के हुलिया एवं पहनावा की पहचान करते हुयें राजीव नगर क्षेत्र जो कि घटनास्थल के पास ही स्थित है। एक अपचारी बालक उम्र लगभग-15 वर्ष को रोका गया। उससे पूछताछ किया गया, जिसमें उसके द्वारा वदें भारत गाडी में मस्ती में कांच तोडने के लिये पत्थर मारना स्वीकार किया। फिर अपचारी बालक के माता पिता को घटना स्थल पर बुलवाया गया तथा अपचारी बालक से उनके समक्ष पुनः सघन पूछताछ किया गया तो बताया गया कि पास के डबरा में दोस्तों के साथ मछली मारने आया था। दोस्त मछली मार कर चलें गयें। तब वह लाईन के उपर गया तथा वदें भारत को आता देख कर उसका कॉंच तोडनें के लियें पत्थर मारा परंतु पत्थर कॉच में न लग कर कॉच के बाजू में जाकर लगा। अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर उसके माता- पिता के साथ रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट/रायपुर लाया गया तथा उसके विरूद्ध रेसुब पोस्ट/रायपुर में अपराध क्रमांक 1567/2023 दिनांक 10.03.2023 धारा 153 रेल्वे अधिनियम दर्ज किया गया। लोगों सें अनुरोध है कि अपनें बच्चें को इस संबध में समझाइश दे कि गाड़ियों में पत्थर न फेंके। जिससे जानमाल की नुकसान हों सकें।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत