किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद

उत्कल ब्राह्मण समाज के जिला कार्यकारिणी की हुई घोषणा

पं.नित्यानंद मिश्रा को समाज के जिलाध्यक्ष का दायित्व

महासमुन्द (वायरलेस न्यूज) – छत्तीसगढ़ उत्कल ब्राह्मण समाज जिला महासमुंद का निर्वाचन विकासखंड बसना अंतर्गत ग्राम मोहका के वरिष्ठ आचार्य पंडित नित्यानंद मिश्रा के निवास पर ,मुख्य अतिथि समाज के संरक्षक पुरंदर मिश्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य एवं तरुण दास के अध्यक्षता ,तथा नित्यानंद मिश्रा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ,

जिला मीडिया प्रभारी पूर्णांनंद मिश्र ने बताया कि बैठक की शुरुआत भगवान परशुराम जी के पूजन अर्चन से एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ,,बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री तरुण दास ने अपने कार्यकाल की उपलब्धि व कार्यों की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान भी स्वफुर्त उनकी कार्य कारिरणी ने समाज के लिए यथासंभव यथाशक्ति योगदान दिया है साथ ही तरुण दास ने अपने कार्यकाल के शानदार उपलब्धियों को बताते हुए वर्तमान कार्यकारिणी के भंग करने की घोषणा की तथा नए कार्यकारिणी के चुनाव का अनुरोध किया, जिस पर संरक्षक श्री पुरंदर मिश्रा एवं उपस्थित विप्र जनों ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ विद्वान आचार्य नित्यानंद मिश्रा का नाम जिला अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया जिसका उपस्थित समस्त विप्र जनों ने ध्वनिमत से समर्थन किया और इस तरह नित्यानंद मिश्र छत्तीसगढ़ उत्कल ब्राह्मण समाज जिला महासमुंद के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित किए गए संरक्षक पुरंदर मिश्र को बनाया गया,,इसके साथ-साथ अन्य पदाधिकारी भी घोषित किए गए जिसमें,कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी पाणिग्रही,प्यारेलाल मिश्रा ,कोषाध्यक्ष वृंदावन सतपथी,कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव मिश्रा ,सचिव रमेश कर ,महिला अध्यक्ष श्रीमती मीना पाणिग्रही, महिला सचिव श्रीमती शांति मिश्रा, जिला संयोजक भागीरथी पंडा, महिला सह सचिव सरोजिनी पाणिग्रही,सलाहकार ब्रज राज पुरोहित, संकर्षण मिश्रा, अनंतराम कर, दिन मणिकर ,महादेव साहू ,पीसी त्रिपाठी ,मिनके तनदास ,दशरथ महापात्र ,करुणा महापात्र, जिला प्रवक्ता तरुण दास ,जिला मीडिया प्रभारी किशोर कर, पूर्णानंद मिश्रा, अनुशासन समिति बैजनाथ पुरोहित, हेमंत दास बरतिया भाटा ,अरुण मिश्रा , चंद्रभानू मिश्र, प्रदीप त्रिपाठी ,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, ब्रह्म प्रकाश कर ,नीरज दास ,सह सचिव हेमंत दास निर्वाचित किए गए, बैठक में जिले भर के सैकड़ों विप्र बंधु उपस्थित थे,,कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन पूर्णानंद मिश्र ने किया। हम आपको बता दें कि नवीन कार्यकारिणी घोषित होने के बाद उत्कल ब्राह्मण समाज के कार्यो में गतिशीलता आने की उम्मीद की जा रही है।